वाराणसी: रामनगर के गोला मंडी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की घटना का पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर खुलासा कर चोर की गिरफ्तारी और चोरी के सामान की बरामदगी के बाद स्थानीय व्यापारियों में खुशी और राहत की लहर दौड़ गई। इस सराहनीय कार्य के लिए व्यापार मंडल रामनगर ने प्रभारी निरीक्षक श्री राजु सिंह, चौकी प्रभारी श्री अमर बहादुर सिंह और क्राइम ब्रांच की टीम को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
इसी क्रम में आज दिनांक 23 मार्च 2025 को प्रातः 11 बजे रामनगर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक श्री राजु सिंह और उनकी टीम का भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र गुप्ता ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, रामनगर पुलिस द्वारा जिस तत्परता और कुशलता के साथ चोरी की घटना का खुलासा किया गया, उसने न केवल व्यापारियों के बीच सुरक्षा की भावना को मज़बूती दी है, बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया है।
व्यापार मंडल के महामंत्री श्री गणेश केशरी और कोषाध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद ने भी पुलिस टीम के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता और संवेदनशीलता से व्यापारियों का मनोबल ऊँचा हुआ है।
सर्राफा व्यापार मंडल रामनगर के उपाध्यक्ष श्री यशपाल जी ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, इस प्रकार के आयोजनों से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है और समाज में सौहार्द का संदेश जाता है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह ने भी पुलिस टीम को सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर साहू समाज के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र गुप्ता, वैश्य समाज रामनगर के अध्यक्ष श्री रवि जायसवाल, श्री शमशेर खां, श्री सोनू पांडे, श्री मनोज केशरी, श्री राहुल जायसवाल, श्री राजेश केशरी, श्री अखिलेश गुप्ता, श्री पुल्लु गुप्ता, श्री विनोद शर्मा, श्री मुकेश गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सरदार डिंपल सिंह ने प्रभावशाली ढंग से किया।
इस पूरे आयोजन से यह संदेश स्पष्ट रूप से गया कि पुलिस और व्यापारियों के बीच सहयोग और विश्वास से समाज में अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है।
Category: crime uttar pradesh
फिरोजाबाद में रामपुर रोड पर एक प्राइवेट स्कूल वैन में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय युवकों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, लेकिन एक बच्चा झुलस गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 01:05 PM
गाजीपुर के गहमर में कामाख्या धाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी को रौंद डाला, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:57 PM
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई, जिससे भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई, और वे उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:50 PM
आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, डिजाइन पहले जैसा ही होगा, पुराने नोट भी मान्य रहेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:44 PM
प्रयागराज में एक लोको पायलट की सतर्कता ने बड़े रेल हादसे को टाला, जब उसने फाफामऊ और अटरामपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े भारी लोहे के पोल को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे कई जानें बचीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:04 PM
रामनगर के कवि टोला में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने सुरक्षा की चिंता जताई, जिसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद करवाकर एक माँ को भरोसा दिलाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 07:21 PM
ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पूरे इलाके में मातम छाया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 04:26 PM