वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर पर 45 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। यह रकम बिल्डिंग मैटेरियल के कारोबार में निवेश की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित विजय भूषण रामपुर,कटेसर निवासी ने बताया कि उसने अपने पार्टनर अजय जायसवाल निवासी भगवान पुर के साथ मिलकर बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार शुरू किया था और इस उम्मीद में भारी निवेश किया था कि उसे मुनाफा मिलेगा। लेकिन पार्टनर ने विश्वासघात करते हुए पैसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किए।
आश्चर्य की बात यह है कि आरोपी ने अपने ही गांव में अब एक मठ बनवाकर मठाधीश भी बन चुका है और अपनी पहचान एक मठाधीश की बना ली।
वहीं पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मेहनत की कमाई को वापस पाने के लिए वह हरसंभव कदम उठाएंगे।
रामनगर थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया है कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है,और लेन देन से संबंधित सारे दस्तावेजो की जांच शुरू कर दी गई है।
Category: varanasi uttar pradesh breaking news
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM
मिर्जापुर के कम्हारी गांव में बोलेरो चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें पता चला कि तीन नाबालिग आरोपियों ने वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM