UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: सिविल लाइंस मार्केट में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज: सिविल लाइंस मार्केट में युवक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

प्रयागराज के सिविल लाइंस मार्केट में सोमवार रात एक युवक, शशांक सिंह, की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हमलावर काले रंग की स्कॉर्पियो में फरार हो गए, पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है।

प्रयागराज: सिविल लाइंस मार्केट में सोमवार रात हुई एक हिंसक घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हमलावरों ने भागने में कामयाबी हासिल कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।

घटना सोमवार रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के फौव्वारा चौराहे के पास हुई। मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी 24 वर्षीय शशांक सिंह के रूप में हुई है। शशांक तेलियरगंज में किराए के कमरे में रहता था और एक प्राइवेट नौकरी कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, शशांक सोमवार रात सिविल लाइंस मार्केट में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और शशांक से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शशांक अपनी बाइक लेकर वहां से भागने लगा। हमलावरों ने उसका पीछा किया और ममफोर्डगंज स्थित फौव्वारा चौराहे के पास उसे रोक लिया। इसके बाद हमलावरों ने शशांक की पिटाई की और उसके सीने में गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शशांक को बेली अस्पताल ले गई। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि हमलावरों ने काले रंग की स्कॉर्पियो कार का इस्तेमाल किया था। पुलिस को शुभम मिश्रा नाम के एक व्यक्ति के हमलावर होने की आशंका है। मृतक और आरोपी के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन इसकी सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है।

पुलिस ने बताया कि शशांक पर कर्नलगंज समेत कई थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, इस घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

शशांक के परिवार के लिए यह घटना एक बड़ा झटका है। उसकी मां को घटना के बाद पुलिस ने सूचना दी, लेकिन वह देर रात तक अस्पताल नहीं पहुंच सकीं। शशांक की मौसी आरती ने बताया कि वह घर का इकलौता लड़का था और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसके पिता शिवशंकर सेल टैक्स विभाग में कार्यरत हैं।

घटना के समय शशांक के दो दोस्त भी मौजूद थे। पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। एक दोस्त ने बताया कि उसे पटाखा चलने जैसी आवाज सुनाई दी, जबकि दूसरे ने कहा कि शशांक को गोली मारी गई। हालांकि, दोनों ने हमलावरों को नहीं देखा।

डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

यह घटना प्रयागराज में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति को दर्शाती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शशांक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 25 Feb 2025 10:36 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj murder civil lines market crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS