UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला रेतकर हत्या, युवक फरार

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने आई युवती की गला रेतकर हत्या, युवक फरार

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई, युवती का शव किराए के मकान के बाथरूम में मिला, पुलिस ने हत्या के बाद से फरार युवक की तलाश शुरू कर दी है।

प्रयागराज: महाकुंभ में स्नान करने आई एक युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में गला काटकर हत्या कर दी गई। युवती का शव बुधवार सुबह एक किराए के मकान के साझा (कामन) बाथरूम में मिला। घटना आजाद नगर इलाके में स्थित झूंसी क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, युवती के साथ आया एक युवक घटना के बाद से फरार है।

मंगलवार रात करीब 9 बजे युवती एक युवक के साथ मकान मालिक के पास पहुंची। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताते हुए कुछ घंटों के लिए कमरा किराए पर लेने की बात कही। दुकानदार ने उन्हें बिना किसी पहचान पत्र के कमरा दे दिया। बुधवार सुबह जब किराएदार बाथरूम में गए, तो युवती का शव देखकर सन्न रह गए। कमरे में खून के छींटे भी मिले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। झूंसी इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मकान मालिक वहां नहीं रहता है, बल्कि उसकी देखभाल सामने स्थित जनरल स्टोर का मालिक करता है। पुलिस ने दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, युवती के साथ आया युवक घटना के बाद से फरार है। उसकी पहचान और गतिविधियों को लेकर जांच चल रही है। पुलिस ने युवक को तलाशने के लिए विशेष टीम गठित की है।

यह घटना महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के बीच ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती हैं। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की त्वरित जांच का आश्वासन दिया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 19 Feb 2025 01:42 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj news mahakumbh news murder news

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS