महाकुम्भ: प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक भ्रामक अफवाह पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने की पुरानी घटना को महाकुम्भ से जोड़कर सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाई गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और कुम्भ मेला पुलिस ने 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने पाया कि 22 फरवरी 2025 को कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा बांग्लादेश के परबत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग के वीडियो को प्रयागराज से जोड़कर भ्रामक प्रचार किया गया। इन अकाउंट्स ने दावा किया कि "महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन में 14 फरवरी 2025 को आग लगने से 300 लोगों की मौत हो गई।" हालांकि, पुलिस जांच में पता चला कि यह वीडियो बांग्लादेश में 2022 की घटना का है। इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और कुम्भ मेला पुलिस ने सोशल मीडिया पर इस अफवाह का खंडन किया।
कोतवाली कुम्भ मेला पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले 34 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन अकाउंट्स में यूट्यूब, इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय कई प्रमुख अकाउंट शामिल हैं।
अफवाह फैलाने वाले कुछ प्रमुख अकाउंट्स
-यूट्यूब: Gk_everyday, Niraj Das, Bindiya Devi, बलमा बिहार वाला, Vikas Patel
-इंस्टाग्राम: Ajay Choudhary, abha_jaanu_01, Mahesh Kashoodhan, Brijesh Singh Yadav, Aman Nishad
महाकुम्भ मेला 2025 को लेकर अब तक 12 मामलों में 171 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
कुम्भ मेला पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें और किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। पुलिस ने कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी।
इस घटना के बाद प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर अफवाहों पर नजर रखने और उन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। महाकुम्भ मेले में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
Category: crime uttar pradesh news
वाराणसी के कोटवा गांव में हिन्दू व्यक्ति की हत्या से क्षेत्र में तनाव है, हिन्दू युवा वाहिनी ने इसे हिन्दू समाज को डराने का षड्यंत्र बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 05:23 PM
असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहाँ लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 05:11 PM
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर में 4 साल की बच्ची के साथ उसके पिता के करीबी दोस्त ने कब्रिस्तान में दुष्कर्म किया, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 05:04 PM
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के निनवार गांव में सोमवार सुबह एक तालाब के किनारे पेड़ से युवक और युवती के शव लटकते मिले, जिनकी पहचान गोपाल दुबे और गायत्री द्विवेदी के रूप में हुई, पुलिस जांच जारी.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 03:47 PM
चौबेपुर के मुनारी बाजार में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक तीन वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 03:22 PM
बीएचयू में ई-लॉटरी के माध्यम से 364 छात्रों को विद्यालय में प्रवेश मिला, सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल कोल्हुआ में कक्षा 2 के लिए 120 छात्रों का चयन हुआ, परिजनों में खुशी की लहर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 03:15 PM
मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी मिली है, जिसमें सलमान खान को जान से मारने और उनके घर पर हमला करने की धमकी दी गई है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Apr 2025, 03:11 PM