UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई, इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर फायर बिग्रेड और कई एंबुलेंस आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

प्रयागराज: महाकुंभ मेले के पवित्र आयोजन क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, आग मेले के एक बड़े हिस्से में फैल गई, जिससे वहां मौजूद साधु-संतों, श्रद्धालुओं और अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकुंभ में कई टेंट में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।आग लगने से टेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया।आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।सूचना पर दमकल की कई गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया। बताया गया कि तुलसी मार्ग सेक्‍टर 19 की घटना बताई जा रही है।फायर बिग्रेड के कर्मचारी लोगों को दूर कर रहे हैं।आग फैलने न पाए, इसलिए आसपास के तंंबुओं में रह रहे लोगों को दूर कर दिया गया है।दर्जन भर कुटिया जलने की बात कही जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से प्रभावित क्षेत्र को खाली करा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

मेले के अधिकारियों ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मेले की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 19 Jan 2025 10:09 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj news fire incident latest news in hindi महाकुंभ मेले आग

Category: breaking news up news local news

LATEST NEWS