वाराणसी: महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान कर रही माताओं, बहनों और बेटियों की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के मामले ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है। इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य महिला आयोग की सदस्य और वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर कुंभ स्नान के दौरान महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो अपलोड किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और अस्मिता के साथ खिलवाड़ भी है।
त्रिपाठी ने आगे बताया कि कुछ टेलीग्राम चैनलों द्वारा ऐसे वीडियो को बेचा भी जा रहा है, जो साइबर अपराध और भारतीय नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा, यह मामला महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा हुआ है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल ने राज्य महिला आयोग की सदस्य और पुलिस कमिश्नर को सौंपे गए पत्र में कहा कि इस तरह की घटनाएं महिलाओं की गरिमा और उनकी धार्मिक भावनाओं पर गंभीर प्रहार करती हैं। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि 14 फरवरी को वाराणसी कचहरी स्थित चौकी पर इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद 14 फरवरी को ही सोशल मीडिया पर एक शिकायती ट्वीट भी किया गया था।
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस कमिश्नर वाराणसी को प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने एसीपी वाराणसी काशी जोन को इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेश त्रिवेदी, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री शशिकांत दुबे, अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी, दीपक वर्मा और प्रशांत कुमार शामिल थे।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Category: crime uttar pradesh news
वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे से पहले, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया और छावनी क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसेवा का संदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 09:15 PM
फिरोजाबाद में रामपुर रोड पर एक प्राइवेट स्कूल वैन में रिफिलिंग के दौरान आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय युवकों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला, लेकिन एक बच्चा झुलस गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 01:05 PM
गाजीपुर के गहमर में कामाख्या धाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने झोपड़ी को रौंद डाला, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और परिवार में कोहराम मच गया, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:57 PM
वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ने के कारण उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई, जिससे भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई, और वे उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:50 PM
आरबीआई जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ₹10 और ₹500 के नए नोट जारी करेगा, जिसमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, डिजाइन पहले जैसा ही होगा, पुराने नोट भी मान्य रहेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:44 PM
प्रयागराज में एक लोको पायलट की सतर्कता ने बड़े रेल हादसे को टाला, जब उसने फाफामऊ और अटरामपुर के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े भारी लोहे के पोल को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे कई जानें बचीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 05 Apr 2025, 12:04 PM
रामनगर के कवि टोला में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं ने सुरक्षा की चिंता जताई, जिसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दुकान बंद करवाकर एक माँ को भरोसा दिलाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 04 Apr 2025, 07:21 PM