प्रयागराज: महाकुंभनगर में सोमवार शाम दरोगा और कथावाचक के बीच हुए विवाद और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुलेमसराय के शेरवानी मोड़ पर कथावाचक और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथावाचक कालिका प्रसाद, जो धूमनगंज कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी में रहते हैं, महाकुंभ से लौट रहे थे। उनकी पत्नी संगीता पांडेय का आरोप है कि शेरवानी मोड़ पर सड़क पर खड़े पुलिसवालों को हटने के लिए हॉर्न बजाने पर दरोगा शैलेंद्र यादव ने उनके पति के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कथावाचक का महाकुंभ पास फाड़ दिया, उन्हें कॉलर से पकड़कर पीटा और धमकी दी, तेरी चोटी काट दूंगा, तेरी नौकरी खा जाऊंगा।
वहीं, पुलिस का दावा है कि कथावाचक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। दरोगा शैलेंद्र यादव ने जब उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो कथावाचक ने बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट की। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमर नाथ ने बताया कि कथावाचक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए हैं। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।
दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
Category: crime uttar pradesh news prayagraj
आज़मगढ़ के बूढ़नपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम के पेशकार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया, पेशकार ने जमीन के कागजात बदलने के लिए मांगी थी घूस।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 12:51 PM
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को अग्नि सुरक्षा अधिकारी बनने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है, जिसके तहत दो लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित कर निजी संस्थानों में रोजगार दिया जाएगा, जिससे प्रदेश की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 12:39 PM
मैनपुरी में नशे में धुत दूल्हे ने जयमाला से पहले दुल्हन को गालियां दीं, जिसके बाद अपमानित दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया, और पंचायत में साहसिक निर्णय लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 12:31 PM
भारतीय रिजर्व बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक पर केवाईसी नियमों और लोन संबंधी निर्देशों के उल्लंघन के चलते भारी जुर्माना लगाया है, साथ ही एक कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 12:21 PM
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM