UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

महाकुंभ: दरोगा और कथावाचक के बीच विवाद, आरोप-प्रत्यारोप से गरमाया माहौल

महाकुंभ: दरोगा और कथावाचक के बीच विवाद, आरोप-प्रत्यारोप से गरमाया माहौल

प्रयागराज में महाकुंभ से लौट रहे कथावाचक और दरोगा के बीच शेरवानी मोड़ पर विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए, साथ ही दरोगा ने कथावाचक का महाकुंभ पास फाड़ दिया और चोटी काटने की धमकी दी।

प्रयागराज: महाकुंभनगर में सोमवार शाम दरोगा और कथावाचक के बीच हुए विवाद और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुलेमसराय के शेरवानी मोड़ पर कथावाचक और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथावाचक कालिका प्रसाद, जो धूमनगंज कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी में रहते हैं, महाकुंभ से लौट रहे थे। उनकी पत्नी संगीता पांडेय का आरोप है कि शेरवानी मोड़ पर सड़क पर खड़े पुलिसवालों को हटने के लिए हॉर्न बजाने पर दरोगा शैलेंद्र यादव ने उनके पति के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कथावाचक का महाकुंभ पास फाड़ दिया, उन्हें कॉलर से पकड़कर पीटा और धमकी दी, तेरी चोटी काट दूंगा, तेरी नौकरी खा जाऊंगा।

वहीं, पुलिस का दावा है कि कथावाचक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी। दरोगा शैलेंद्र यादव ने जब उन्हें गाड़ी हटाने के लिए कहा, तो कथावाचक ने बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट की। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमर नाथ ने बताया कि कथावाचक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए हैं। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।

दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 21 Jan 2025 10:46 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: prayagraj news police vs kathavachak mahakumbh

Category: crime uttar pradesh news prayagraj

LATEST NEWS