UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: होली, ईद और रमजान पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

वाराणसी: होली, ईद और रमजान पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक

वाराणसी में होली, ईद और रमजान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा हुई।

वाराणसी: माह-ए-रमजान, होलिकादहन/होली तथा ईद के अवसर पर कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 10 मार्च 2025 को अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक यातायात पुलिस लाइन स्थित सभागार में संपन्न हुई, जिसमें त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में पीस कमेटी के सदस्य एवं त्योहारों के आयोजक शामिल हुए। सभी उपस्थित सदस्यों से उनकी समस्याओं और सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा ने त्योहारों के दौरान संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी अपील की कि सभी समुदायों के लोग सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (जोन वरुणा) श्री चंदकांत मीना, पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) श्री गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त (गोमती/मुख्यालय) श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) श्रीमती नीतू काद्यान, अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त (रोहनिया) श्री संजीव शर्मा तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री आनंद सिंह राजपूत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित नागरिकों और आयोजकों ने अपनी-अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। खासतौर पर रमजान और होली के दौरान भीड़ नियंत्रण, यातायात सुगमता, सांप्रदायिक सौहार्द्र तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रामक जानकारी फैलाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखी जाएगी और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) को अलर्ट पर रखा जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 10 Mar 2025 09:26 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news peace committee meeting holi eid ramzan

Category: breaking news uttar pradesh news

LATEST NEWS