नोएडा: सेक्टर-27 स्थित एक ओयो होटल में गुरुवार को जो कुछ हुआ, उसने न सिर्फ एक ज़िंदगी को लील लिया, बल्कि कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रेम, पशु-प्रेम, संवेदना और आत्महत्या के बीच झूलती एक करुण कथा, जिसे भुला पाना मुश्किल होगा।
उमेश की आखिरी सुबह
प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय उमेश सिंह, मूल रूप से हाथरस की आवास विकास कॉलोनी का निवासी था। पेशे से इंजीनियर और मन से शायद एक भावुक प्रेमी। गुरुवार सुबह तक सब कुछ सामान्य था। वह अपनी 22 वर्षीय प्रेमिका और उनके साथ आए एक कुत्ते के साथ सेक्टर-27 स्थित वेमेशन ओयो होटल में ठहरा था। लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते हालात ऐसे करवट ले लेंगे, किसी ने नहीं सोचा था।
होटल में चेक-इन करने के बाद दोनों ने साथ में खाना खाया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जो अब एक दर्दनाक खबर बन चुका है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। प्रेमिका के अनुसार, यह विवाद उनके पालतू कुत्ते के इलाज को लेकर था। महज कुछ पलों की कहासुनी के बाद उमेश ने वह कदम उठा लिया, जिसकी भरपाई अब कोई नहीं कर सकता।
एक अंतिम कदम, और टूटती उम्मीदें
प्रेमिका का दावा है कि जब उमेश ने फंदा लगाया, वह वॉशरूम में थी। जब बाहर आई, तो उमेश की निर्जीव देह पंखे से लटक रही थी। कमरे में खामोशी थी, और खामोशी के बीच गूंज रही थी एक टूटे दिल की चीख। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। उमेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को उमेश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनका दावा है कि वह कुत्ता उनका है, न कि प्रेमिका का।
कुत्ता बना विवाद की जड़?
सवाल सिर्फ यह नहीं कि उमेश ने आत्महत्या क्यों की, बल्कि यह भी है कि क्या एक पालतू जानवर की देखभाल को लेकर हुआ विवाद किसी इंसान की जान लेने की वजह बन सकता है। प्रेमिका कहती है, वो कुत्ता हमने साथ में पाला था, हमारी ज़िंदगी का हिस्सा था। बस, इलाज को लेकर राय नहीं मिल रही थी, उमेश बहुत भावुक हो गया। उधर, मृतक के परिजन इस दावे को खारिज करते हुए कहते हैं, कुत्ता हमारा है। वो बहाना बना रही है, सच्चाई कुछ और है।
कौन दोषी, कौन निर्दोष?
पुलिस जांच जारी है, लेकिन एक सवाल समाज के सामने खड़ा है। क्या हम इतने असहिष्णु हो चुके हैं कि एक बहस हमारी ज़िंदगी को खत्म करने का कारण बन जाती है? या फिर कहीं न कहीं यह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी उस खामोशी की तरफ इशारा है, जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
एक होनहार इंजीनियर, एक टूटता रिश्ता, एक बेजुबान जानवर, और एक बंद दरवाजे के पीछे दम तोड़ती ज़िंदगी। यह महज़ एक आत्महत्या नहीं, एक भावनात्मक चेतावनी है—कि संवाद से पहले सन्नाटा न होने दें, और संवेदना को कभी हल्के में न लें।
संवाद बना रहे, जीवन बचा रहे।
Category: crime local news
कानपुर में अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अंबेडकर नगर बस्ती में बाबा साहेब की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, साथ ही उनके योगदान को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 09:45 PM
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा पर सिगरा थाना क्षेत्र में चाकू से हमला हुआ, जिसमें करणी सेना के सदस्य ने मां करणी के अपमान का बदला लेने की बात कही, सपा कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 07:59 PM
रामनगर में दिव्यांग विनोद जायसवाल ने शराबबंदी के लिए अनशन शुरू किया, जो कवि टोला में देसी शराब के ठेके के खिलाफ एक जन-आंदोलन बन गया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी से हस्तक्षेप की मांग की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 06:47 PM
वाराणसी विकास प्राधिकरण और आईआईटी बीएचयू द्वारा संयुक्त रूप से असि नदी को पुनर्जीवित करने की पहल शुरू की गई है, जिसके तहत नदी के चैनलाइजेशन और अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है,सर्वे जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 03:13 PM
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एलकेजी से कक्षा 6 तक के दाखिले रविवार को ई-लॉटरी के माध्यम से होंगे, जिसमें सेंट्रल हिंदू स्कूल समेत अन्य स्कूलों में हजारों बच्चों की किस्मत का फैसला होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 03:06 PM
वाराणसी में हनुमान जन्मोत्सव को भक्ति पर्व के रूप में मनाया गया, संकट मोचन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, और शहर में भव्य शोभायात्राएँ निकाली गईं, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Apr 2025, 11:38 AM
मऊ में श्रीराम कथा भारतवर्ष यात्रा का भव्य शुभारंभ हुआ, जो 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ब्रह्मस्थान मंदिर में आयोजित है, जिसमें 10 राज्यों और नेपाल-श्रीलंका से भक्त शामिल हैं l
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Apr 2025, 10:32 PM