UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित

वाराणसी: एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे उपस्थित

वाराणसी में न्यू जन कल्याण सेवा समिति ने होली के अवसर पर 'एक शाम बच्चों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बच्चों को उपहार वितरित किए और खुशियाँ मनाईं।

वाराणसी: होली के पावन पर्व के अवसर पर न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए एक शाम बच्चों के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को उपहार वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद बच्चों के बीच प्रेम, सौहार्द और त्योहार की खुशियाँ बाँटना था। इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने समिति के सदस्यों के साथ मिलकर बच्चों को नए कपड़े, पिचकारी, रंग, मिष्ठान्न और स्नैक्स वितरित किए। उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरे माहौल में उल्लास और आनंद का संचार हो गया।

मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस पुनीत पहल की सराहना करते हुए कहा, होली प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। समाज के सभी वर्गों को इस पर्व की खुशियों में सम्मिलित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है, जो सामाजिक समरसता और एकता को मजबूत करने का कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों को दूसरों की सहायता के लिए प्रेरित करते हैं।

इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद भरत जायसवाल, वैभव मिश्रा, समिति की अध्यक्ष चांदनी श्रीवास्तव, सचिव डॉली चक्रवर्ती, निर्मला देवी, संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र निषाद और रंजना सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ होली के रंग साझा किए और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और हास्य नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

न्यू जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज सेवा का एक आदर्श उदाहरण बना। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को खुशियाँ देना और समाज में समरसता का संदेश फैलाना है।

कार्यक्रम के अंत में समिति ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में इस आयोजन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक त्योहार की खुशियाँ पहुँचाई जा सकें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 11 Mar 2025 09:00 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news holi celebration social service

Category: uttar pradesh social events

LATEST NEWS