UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, कई घायल, जांच के आदेश

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 18 की मौत, कई घायल, जांच के आदेश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए, रेलवे प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए।

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास एस्केलेटर के नजदीक हुई, जहां अचानक भीड़ बढ़ने से अफवाह फैल गई और लोगों में दहशत फैल गई। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की है, जो घटना के कारणों और जिम्मेदारी तय करने की दिशा में काम करेगी।

शनिवार रात करीब 9:55 बजे, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास एस्केलेटर के नजदीक अचानक अफवाह फैल गई कि कोई ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इससे लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई। भीड़ में फंसे लोगों ने एक-दूसरे को कुचलते हुए बचने की कोशिश की, जिससे कई लोग घायल हो गए और कुछ की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेलवे प्रशासन ने हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट जारी किए, जिससे स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई। इसके अलावा, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने से भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई। हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन रद्द होने की बात से इनकार किया है और कहा है कि चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन एक संवेदनशील स्थल है, जहां प्रतिदिन पांच लाख से अधिक यात्री आवाजाही करते हैं। इसके बावजूद, रेलवे और आरपीएफ अधिकारी भीड़ का सही अनुमान नहीं लगा पाए। सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे मॉनिटरिंग के बावजूद अधिकारियों को भीड़ की स्थिति का पता नहीं चल सका।

हादसे में जान गंवाने वालों में 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों में बिहार, दिल्ली और हरियाणा के निवासी हैं। मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:-
बिहार: आहा देवी (79) - बक्सर, पूनम (40), ललिता देवी (35) बिहार, सुरुचि (11) - मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40) - समस्तीपुर, विजय साह (15) - समस्तीपुर, नीरज (12) - वैशाली, शांति देवी (40) - नवादा, पूजा (8) - नवादा
दिल्ली: पिंकी देवी (41) - संगम विहार, शीला देवी (50) - सरिता विहार, व्योम (25) - बवाना, ममता झा (40) - नांगलोई, रिया सिंह (7) - सागरपुर, बेबी (24) - बिजवासन, मनोज (47) - नांगलोई
हरियाणा: संगीता मलिक (34) - भिवानी
अन्य: पूनम (34) - महावीर एन्क्लेव

घायलों का इलाज लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग प्रमुख डॉक्टर ऋतु सक्सेना ने बताया कि अधिकतर घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त को स्थिति पर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

रेल मंत्री और दिल्ली सरकार ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है।

रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है, जो भगदड़ के कारणों और जिम्मेदारी तय करने की दिशा में काम करेगी। साथ ही, स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 16 Feb 2025 01:34 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: railway station stampede new delhi railway station indian railways

Category: breaking news delhi news

LATEST NEWS