UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

मेरठ: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के किए 15 टुकड़े, शव को ड्रम में सीमेंट से चुनवाया

मेरठ: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के किए 15 टुकड़े, शव को ड्रम में सीमेंट से चुनवाया

मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में कार्यरत पति की निर्मम हत्या कर दी, शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से चुनवा दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर से एक रूह कंपा देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की न केवल बेरहमी से हत्या की, बल्कि हत्या के बाद उसके शव के 15 टुकड़े कर, उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से चुनवा दिया। यह खौफनाक मामला मेरठ के इंदिरा नगर क्षेत्र का है, जहाँ आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक सौरभ राजपूत (29), जो मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे, 24 फरवरी को अपनी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आए थे। 4 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को पहले नींद की गोलियां दीं। जब सौरभ अचेत हो गया, तब दोनों ने मिलकर चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के 15 टुकड़े किए गए और सभी टुकड़ों को एक बड़े ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।

इतना ही नहीं, हत्या के बाद मुस्कान ने अपने आस-पड़ोस के लोगों को यह कहकर गुमराह किया कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गए हैं। इसी कहानी को सच दिखाने के लिए मुस्कान और साहिल सौरभ का मोबाइल फोन लेकर हिमाचल प्रदेश के कौसानी गए। वहां से उन्होंने सौरभ के नाम से सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो भी अपलोड किए, ताकि किसी को शक न हो।

सौरभ के अचानक संपर्क में न आने पर उसके परिजनों को शक हुआ। उन्होंने मेरठ पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पूरी साजिश का खुलासा किया। पुलिस को मुस्कान के घर में सील किया गया ड्रम मिला, जिसमें सौरभ के शव के टुकड़े रखे गए थे।

ड्रम को खोलने के लिए पुलिस को छैनी-हथौड़ी, ड्रिल मशीन जैसी मशीनरी का सहारा लेना पड़ा। ड्रम के भीतर सीमेंट इतनी मजबूती से भरा था कि शव को निकालने में घंटों लग गए। पोस्टमार्टम के लिए शव के टुकड़े भेज दिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जुट गई और देर रात तक लोग घटनास्थल पर डटे रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सौरभ और मुस्कान का विवाह 2016 में प्रेम विवाह के रूप में हुआ था। शादी के बाद सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी थी, जिससे उनके परिजनों से अनबन शुरू हो गई थी। 2019 में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। इसी दौरान मुस्कान के सौरभ के दोस्त साहिल से प्रेम संबंध बन गए। जब सौरभ को इस बारे में पता चला तो उनके रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि, बेटी के भविष्य को देखते हुए उन्होंने समझौता किया और 2023 में दोबारा मर्चेंट नेवी की नौकरी के लिए विदेश चले गए। मगर मुस्कान और साहिल के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

सौरभ के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। मेरठ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि यह मामला बेहद जघन्य है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

यह वारदात केवल एक हत्या नहीं, बल्कि विश्वास, प्रेम और रिश्तों के खौफनाक हश्र की कहानी है, जिसने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 19 Mar 2025 12:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: meerut crime murder case uttar pradesh news

Category: crime local news

LATEST NEWS