UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव को घेरा, चुप रहने की दी सलाह

ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव को घेरा, चुप रहने की दी सलाह

पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर विवाद पर अपनी राय रखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव को चुप रहने की सलाह दी, साथ ही धार्मिक गुरुओं पर भी निशाना साधा।

प्रयागराज: बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने हाल ही में धार्मिक जगत में चल रहे महामंडलेश्वर विवाद पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और योग गुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें अपने गुरु से पूछना चाहिए कि वे कौन हैं और इस मामले में चुप रहना चाहिए।

धार्मिक संस्थाओं में महामंडलेश्वर की उपाधि एक सम्मानजनक पदवी होती है, जिसे किसी संत को विशेष योग्यता और समाज सेवा के आधार पर प्रदान किया जाता है। हाल ही में ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने की चर्चा ने धार्मिक और आध्यात्मिक जगत में हलचल मचा दी है। कुछ संतों और धर्मगुरुओं ने उनके इस पदवी को लेकर आपत्ति जताई है, जिससे यह मामला विवादों में आ गया।

ममता कुलकर्णी ने इस मुद्दे पर खुलकर प्रतिक्रिया दी और धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,अगर धीरेंद्र शास्त्री को मेरे महामंडलेश्वर बनने पर आपत्ति है, तो उन्हें पहले अपने गुरु से पूछना चाहिए कि मैं कौन हूँ। उन्हें बिना वजह इस विषय में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि संत समाज को किसी के चरित्र पर सवाल उठाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए।
अब तक धीरेंद्र शास्त्री और बाबा रामदेव की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन धार्मिक संगठनों और संत समाज में इस बयान को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

यह विवाद केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संन्यासी परंपरा, धर्म की पवित्रता और सामाजिक स्वीकृति से जुड़ा मुद्दा बन चुका है। कुछ धर्मगुरुओं का मानना है कि किसी भी व्यक्ति को महामंडलेश्वर जैसी पदवी देने से पहले उसकी धार्मिक पृष्ठभूमि और तपस्या का मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
इस विवाद के बढ़ने के बाद अब धार्मिक संस्थाएँ और संत समाज इस पर क्या निर्णय लेते हैं, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, ममता कुलकर्णी के बयान से यह साफ हो गया है कि वह पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और इस मामले पर खुलकर बोलने के लिए तैयार हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 03 Feb 2025 02:47 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: mamta kulkarni dhirendra shastri mahamandaleshwar controversy

Category: bollywood religious news

LATEST NEWS