UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

LUCC चिट फंड कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, श्रेयस तलपड़े का नाम आने से मचा हड़कंप

LUCC चिट फंड कंपनी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, श्रेयस तलपड़े का नाम आने से मचा हड़कंप

LUCC नामक चिट फंड कंपनी के खिलाफ महोबा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े का नाम शामिल है, कंपनी पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है।

महोबा: बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के नाम से चल रही चिट फंड कंपनी LUCC के खिलाफ महोबा पुलिस ने बड़ा धोखाधड़ी मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस कंपनी ने सैकड़ों निवेशकों को उनकी जमा रकम दोगुनी करने का झूठा वादा करके करोड़ों रुपए की ठगी की है। महोबा जिले के सदर थाना क्षेत्र में कई पीड़ितों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, LUCC नामक चिट फंड कंपनी, जिसमें श्रेयस तलपड़े का नाम जुड़ा हुआ है, ने लोगों को आकर्षक रिटर्न का झूठा वादा करके निवेश के लिए प्रेरित किया। कंपनी के एजेंट्स ने दावा किया कि निवेशकों का पैसा कुछ ही महीनों में दोगुना हो जाएगा। इस लालच में सैकड़ों लोगों ने अपनी जमा पूंजी, जमीन-जायदाद तक बेचकर कंपनी में पैसा लगा दिया।

हालांकि, जब निवेशकों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो कंपनी के अधिकारियों ने टालमटोल शुरू कर दी और अंततः उनके संपर्क नंबर बंद हो गए। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।

महोबा पुलिस ने धारा 420 (ठगी), 406 (अमानत में खयानत) और 34 (साझा इरादा) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंपनी LUCC के दस्तावेजों और बैंक लेनदेन की जांच की जा रही है। साथ ही, अन्य राज्यों में भी इसी तरह की शिकायतें मिलने की आशंका जताई जा रही है।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि श्रेयस तलपड़े का LUCC कंपनी के संचालन में कितना सीधा संबंध था, लेकिन कंपनी के प्रचार-प्रसार में उनके नाम और छवि का भरपूर इस्तेमाल किया गया था, जिससे लोगों को भरोसा हुआ। पुलिस उनसे पूछताछ करने की योजना बना रही है।

महोबा के एक पीड़ित ने बताया, मैंने अपनी जमीन बेचकर 25 लाख रुपए LUCC कंपनी में लगाए थे। उन्होंने वादा किया था कि 6 महीने में मेरा पैसा 50 लाख हो जाएगा, लेकिन अब कंपनी के ऑफिस बंद हो चुके हैं और कोई जवाब नहीं दे रहा।

पुलिस ने निवेशकों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसी किसी भी योजना में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच कर लें। साथ ही, अगर किसी के साथ भी ऐसी घटना हुई है, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

अब पुलिस की जांच इस बात पर केंद्रित है कि LUCC कंपनी के मालिकाना हक़ और श्रेयस तलपड़े की भूमिका क्या थी। मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 27 Mar 2025 10:40 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: mahoba police shreyas talpade chit fund scam

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS