UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में सिपाही ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी वजह

लखनऊ: बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में सिपाही ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह बनी वजह

लखनऊ के बंथरा थाने में तैनात सिपाही अजय सैनी ने पारिवारिक विवाद के बाद सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वह 2019 बैच का सिपाही था, जांच जारी है।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रविवार को एक पुलिस सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय सैनी (27 वर्ष) के रूप में हुई, जो 2019 बैच का सिपाही था और एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।

मूल रूप से बिजनौर जिले के नहटौर का रहने वाला अजय सैनी अपनी पत्नी काजल और ढाई महीने की बेटी के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहता था। रविवार को अजय की छुट्टी थी और वह घर पर ही था। दोपहर करीब 2 बजे किसी बात पर उसका पत्नी काजल से विवाद हो गया। गुस्से में आकर अजय ने काजल को कमरे में बंद कर दिया और खुद बरामदे में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

जब काजल ने खिड़की से झांककर देखा कि अजय फांसी पर लटक रहा है, तो उसने शीशा तोड़कर शोर मचाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला सिपाही मौके पर पहुंचीं और तुरंत घर का मुख्य दरवाजा खोला। अंदर पहुंचने पर उन्होंने अजय को अचेत अवस्था में पाया। इसके बाद उन्होंने काजल को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बंथरा इंस्पेक्टर राम सिंह मौके पर पहुंचे और अजय को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी है। परिवार के लखनऊ पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय के अनुसार, पारिवारिक विवाद को ही आत्महत्या का प्रमुख कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि अजय सैनी स्वभाव से शांत था और अपने कर्तव्यों का पालन करता था। उसकी इस तरह की आत्महत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 03 Feb 2025 11:01 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: lucknow news police suicide crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS