UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों का प्रदर्शन: अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ भारी हंगामा

लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों का प्रदर्शन: अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ भारी हंगामा

लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में हजरतगंज में प्रदर्शन किया, विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, जिसके चलते पुलिस के साथ झड़प हुई।

लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ बार एसोसिएशन के वकीलों ने हजरतगंज में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। विधानसभा जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी ताकि प्रदर्शनकारी वकीलों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

वकीलों का विरोध अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को लेकर था, जिसे वे अपने अधिकारों के हनन और स्वतंत्रता के सीमित होने का कारण मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह विधेयक वकीलों के हितों के विरुद्ध है और इससे उनके कार्यों पर अनावश्यक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने सरकार से इस विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान जब वकीलों ने विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की, तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इस दौरान कुछ स्थानों पर पुलिस और वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और वकीलों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन स्थल पर लंबे समय तक वकील और पुलिसकर्मी आमने-सामने रहे और नारेबाजी का दौर चलता रहा।

वकीलों की प्रमुख मांगे:
1. प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को तत्काल वापस लिया जाए।
2. अधिवक्ताओं के अधिकारों और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3. सरकार अधिवक्ताओं के हितों और सुरक्षा पर ध्यान दे और उनके लिए ठोस कदम उठाए।

वकीलों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे और प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस बीच, सरकार ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Published By : Sandeep kumar mishra Updated : Fri, 21 Feb 2025 02:15 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: lucknow news advocate protest advocate amendment bill

Category: uttar pradesh law news lucknow advocate amendment bill

LATEST NEWS