UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

Lucknow News : किसान पथ सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

Lucknow News : किसान पथ सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, पांच घायल

लखनऊ के किसान पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान पथ पर हुई इस दुर्घटना में चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें इनोवा और ओमनी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

लखनऊ : किसान पथ पर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह हादसा अनवरगंज के पास तब हुआ जब चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर में इनोवा और ओमनी गाड़ियों को ट्रकों ने बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस के अनुसार, इनोवा में सवार एक व्यक्ति और ओमनी में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में इनोवा और ओमनी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और राहगीरों ने गाड़ियों के दरवाजे काटे।


मृतकों और घायलों की पहचान


पुलिस ने बताया कि इनोवा में सवार सज्जाद खान (32) की मौत हो गई। घायल व्यक्तियों में इंतजार, शाहरुख, राजा, तस्लीम, शकील और अकबर अली शामिल हैं। ओमनी में सवार तीन व्यक्तियों - चिनहट खंदक गांव निवासी किरन यादव (40), हिमांशु (27), और कुंदन यादव (40) की भी मौत हो गई।


राहत कार्य और अस्पताल


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पांच घायलों का इलाज जारी है।


Kisan Path हादसे का कारण


पुलिस के मुताबिक, किसान पथ पर इनोवा सबसे आगे चल रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम की, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर से इनोवा डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। पीछे आ रही ओमनी गाड़ी ट्रक से टकरा गई, और फिर पीछे से आए दूसरे ट्रक ने ओमनी को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह पिचक गई।


पुलिस द्वारा जांच जारी


पुलिस ने बताया कि ट्रक चालकों की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का कारण हो सकते हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है और ट्रक चालकों का पता लगाया जा रहा है।
इस हादसे ने फिर से तेज रफ्तार और सड़क पर सुरक्षा नियमों के पालन की जरूरत पर सवाल खड़े किए हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 24 Jan 2025 12:01 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: lucknow accident lucknow news uttar pradesh news

Category: accident uttar pradesh

LATEST NEWS