UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: नकली सलमान खान गिरफ्तार, रील बनाते वक्त मचा बवाल

लखनऊ: नकली सलमान खान गिरफ्तार, रील बनाते वक्त मचा बवाल

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में 'नकली सलमान खान' के नाम से मशहूर आज़म अंसारी को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में रील बनाने और सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया।

लखनऊ: शहर की सड़कों पर अपने अनोखे अंदाज और फिल्मी स्टाइल में रील बनाने वाला आजम अंसारी, जिसे लोग 'नकली सलमान खान' के नाम से जानते हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है, जहां आजम अंसारी अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इंप्रेस करने के लिए सलमान खान के अंदाज में रील बना रहा था। हालांकि, इस दौरान उसने आम जनता से बहस शुरू कर दी, जिससे स्थिति बिगड़ गई। सड़क पर बढ़ते हंगामे और यातायात जाम को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में हुसैनाबाद चौकी प्रभारी मुदित राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आजम अंसारी को हिरासत में ले लिया और थाना ठाकुरगंज ले जाया गया।

लाइसेंसी असलहा लेकर कर रहा था खुलेआम प्रदर्शन पुलिस जांच में सामने आया कि आजम अंसारी न सिर्फ सड़क पर जाम लगाकर रील बना रहा था, बल्कि उसने अपना लाइसेंसी असलहा भी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया। यह कृत्य न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि आम जनता के लिए भी एक गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह असलहा का प्रदर्शन और सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

रील की सनक या कानून से खिलवाड़, सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के चलते कई लोग प्रसिद्धि पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ आजम अंसारी के साथ भी हुआ, जो सलमान खान की नकल कर सोशल मीडिया पर छा जाना चाहता था। लेकिन इस सनक ने उसे जेल पहुंचा दिया।

पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। यदि कोई व्यक्ति आम जनता की शांति भंग करता है या सड़क पर अव्यवस्था फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी आ चुका है विवादों में यह पहली बार नहीं है जब आजम अंसारी चर्चा में आया हो। इससे पहले भी वह अपने फिल्मी स्टाइल और अजीबो-गरीब हरकतों के कारण पुलिस की नजरों में रह चुका है। इस बार उसने सड़क पर ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी, जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ में नहीं ले सकता। लखनऊ पुलिस ने सभी सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालने की कोशिश करेगा या असलहा का प्रदर्शन करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, आजम अंसारी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि सोशल मीडिया की दुनिया में नाम कमाने की चाहत कभी-कभी जेल की सलाखों तक भी ले जा सकती है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 02 Apr 2025 10:16 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: lucknow news azam ansari arrested social media reel

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS