UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

भारत की धमाकेदार जीत : अभिषेक का बल्ला गरजा, वरुण की फिरकी चमकी, भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

भारत की धमाकेदार जीत : अभिषेक का बल्ला गरजा, वरुण की फिरकी चमकी, भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा

भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी, जहाँ अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी और वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोलकाता: ईडन गार्डन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बल्लेबाज अभिषेक की तूफानी पारी और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव का ये फैसला सही साबित हुआ। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सारे विकेट खो कर 132 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य हीरो रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे वह भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।आल राउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने भी दो-दो विकेट झटके।

132रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज से इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। अभिषेक ने 34 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4चौके और 8 शानदार छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी मैच की निर्णायक साबित हुई।
मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी अच्छा सहयोग दिया और भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया

वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को रोकने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक की धमाकेदार पारी ने भारत को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने भी मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लैंड पर दबाव बना रहा।

मैच के आंकड़े:
इंग्लैंड: 132/10(20 ओवर)
भारत: 133/3 (12.5 ओवर)
अभिषेक: 79* रन (8 छक्के, 5 चौके)
वरुण चक्रवर्ती: 4 ओवर, 23 रन, 3 विकेट

भारत की सीरीज में बढ़त : इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा, जहां भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम वापसी के लिए संघर्ष करेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 23 Jan 2025 12:46 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: india vs england t20 match varun chakravarti

Category: sports cricket

LATEST NEWS