UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

कानपुर: ऑटो ड्राइवर बना गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि, डीएम ने दिया सम्मान

कानपुर: ऑटो ड्राइवर बना गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि, डीएम ने दिया सम्मान

कानपुर में जिलाधिकारी ने एक ऑटो ड्राइवर, जिसने पुलिस कांस्टेबल द्वारा पिटाई के बाद इच्छामृत्यु की गुहार लगाई थी, को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर सम्मानित किया।

कानपुर: जिलाधिकारी डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने
एक अनोखा कदम उठाते हुए एक ऑटो ड्राइवर राकेश सोनी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया। इस ऑटो ड्राइवर की कहानी चर्चा में तब आई जब एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा पिटाई के बाद उसने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई थी। डीएम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए न केवल न्याय का भरोसा दिलाया, बल्कि गणतंत्र दिवस पर उसे विशेष सम्मान भी दिया।

कार्यक्रम में डीएम ने ऑटो ड्राइवर को अपने बगल में बैठाया और साथ में तिरंगा फहराया। यह पहल न केवल प्रशासनिक मानवीयता की मिसाल है, बल्कि समाज को संदेश भी देती है कि हर व्यक्ति का सम्मान और न्याय का हक समान है।

इस घटना ने प्रशासन और जनता के बीच के संबंधों को बेहतर बनाने की नई दिशा दी है। डीएम का यह कदम सामाजिक समरसता और विश्वास बहाली की ओर एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 26 Jan 2025 11:17 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: kanpur news auto driver republic day

Category: uttarpradesh kanpur

LATEST NEWS