UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

झांसी: BSNL कर्मचारी का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर तबादले की मांग

झांसी: BSNL कर्मचारी का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर तबादले की मांग

झांसी में BSNL के एक कर्मचारी ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे पिटवाया तथा क्वार्टर खाली कराने और लखनऊ तबादला कराने की मांग कर रही है।

मध्य प्रदेश: झांसी के बीएसएनएल कार्यालय में एक कर्मचारी ने गुरुवार को अपने ही कार्यालय के मोबाइल टावर पर चढ़कर तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे पिटवाया है और उससे क्वार्टर खाली कराने के साथ-साथ उसका तबादला लखनऊ कराने की मांग की। इस घटना के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ललितपुर रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में चौथे श्रेणी के कर्मचारी जयकुमार ने दोपहर करीब 3 बजे कार्यालय के पीछे स्थित करीब 300 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ना शुरू किया। वह करीब 100 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर बैठ गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे पिटवाया है और उससे क्वार्टर खाली कराने के साथ-साथ उसका तबादला लखनऊ कराने की मांग की।

जयकुमार ने कहा, पत्नी का मायका झांसी में है। उसने रात में अपने भाइयों को बुलाकर मुझे पिटवाया है। उससे क्वार्टर खाली कराओ और मेरा तबादला लखनऊ कराओ। इस दौरान वह कभी गाना गाते हुए नजर आया, तो कभी शायरी गुनगुनाते हुए।

जयकुमार की पत्नी ने बताया कि उनका परिवार कानपुर के गोलाघाट का रहने वाला है और वह झांसी में बीएसएनएल कार्यालय में चौथे श्रेणी के कर्मचारी के रूप में काम करता है। पत्नी ने आरोप लगाया कि जयकुमार शराब के आदी हैं और महीने में ज्यादातर दिन ड्यूटी पर नहीं जाते, जिसके कारण उन्हें पूरा वेतन भी नहीं मिलता।

पत्नी ने कहा, मेरे पति ने लाखों रुपए का कर्ज ले रखा है, जिसके कारण लोग हमें परेशान करते हैं। मैं पिछले एक साल से ब्यूटी पार्लर में काम कर रही हूं, ताकि घर का खर्च चल सके। लेकिन वह अक्सर शराब पीकर मुझे और हमारी दो बेटियों को पीटता है।

उन्होंने आगे बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे जब वह घर पहुंची, तो उनकी 14 और 13 साल की दोनों बेटियां घर के बाहर खड़ी थीं। जयकुमार कमरे के अंदर लेटे हुए थे। जब वह अंदर गई, तो उन्होंने उसके साथ झगड़ा किया। देर रात जयकुमार गुटखा लेने बाहर गए, तो पत्नी ने कमरा अंदर से बंद कर लिया और सुबह दोनों बेटियों को अपने मायके भेज दिया।

जयकुमार के टावर पर चढ़ने के बाद पुलिस और बीएसएनएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उसे भरोसा दिलाया कि उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा, लेकिन वह नीचे आने को तैयार नहीं हुआ। करीब तीन घंटे के ड्रामे के बाद अधिकारियों ने उसे ट्रांसफर का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह शाम करीब 6 बजे नीचे उतरा। इसके बाद सदर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

आपको बताते चले कि यह पहली बार नहीं है जब जयकुमार ने ऐसा हंगामा किया है। 2017 में भी वह इसी तरह टावर पर चढ़ गया था। तब भी उसने पत्नी और बेटियों के समझाने पर नीचे आने से इनकार कर दिया था। बाद में सेना के जवानों के कहने पर वह नीचे उतरा था। पत्नी ने बताया कि तब उसे बहुत समझाया गया था, लेकिन उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ।

फिलहाल जयकुमार को पुलिस हिरासत में ले गई है और मामले की जांच चल रही है। पत्नी ने अपने और अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रह सकतीं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना ने एक बार फिर से शराब और घरेलू हिंसा की समस्या को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 21 Feb 2025 01:18 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: jhansi news bsnl employee mobile tower drama

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS