लखनऊ: शिक्षा के बिना किसी भी समृद्ध और समुन्नत समाज के निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती। इसी विचार को केंद्र में रखते हुए जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने रविवार को जोर देते हुए कहा कि देश में समान शिक्षा प्रणाली का शीघ्रातिशीघ्र लागू होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति समाज का प्रतिबिंब होता है और व्यक्ति के निर्माण में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। यदि हम एक सक्षम और नैतिक समाज की नींव रखना चाहते हैं, तो हमें शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और समान बनाना ही होगा।
मिश्रा लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित हरगोविन्द लॉन परिसर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक एवं वैचारिक मंथन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने वक्तव्य में उन्होंने देशभर में प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज विद्यालयों में पढ़ाई से अधिक कागजी खानापूर्ति का बोलबाला है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस स्थिति को सुधारने के लिए जन प्रगति पार्टी शीघ्र ही एक व्यापक और सशक्त जन आंदोलन खड़ा करेगी ताकि समान शिक्षा व्यवस्था लागू कराने की दिशा में ठोस पहल हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने की। बैठक के दौरान सभी उपस्थित सदस्यों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इस हमले में शहीद हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मिश्रा ने कहा कि आतंकवाद किसी भी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है और इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है।
बैठक में पार्टी संगठन को अधिक गतिशील बनाने, व्यापक सदस्यता अभियान शुरू करने और जनता के सवालों को लेकर रचनात्मक जन आंदोलन खड़ा करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आनंद गिरी जी महाराज (सरौरा) और मौनी फलाहारी बाबा (मथुरा) उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में सामाजिक चेतना और राष्ट्रनिर्माण में धर्म एवं शिक्षा के संयुक्त योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोज दीक्षित, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव राधेश्याम शुक्ला, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव धनंजय बाबा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय दीक्षित, किसान मोर्चा के महासचिव राजेंद्र पाठक, युवा इकाई के संगठन मंत्री अजितेश पाठक, प्रदेश युवा अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष दुर्गेश बाजपेयी, प्रदेश युवा इकाई के अक्षत दुबे, सनातन फाउंडेशन के सतीश तिवारी, सीतापुर जिलाध्यक्ष परीक्षित अवस्थी, अंबेडकर नगर जिलाध्यक्ष दयाशंकर, मऊ जिलाध्यक्ष सीमा, प्रदेश सचिव सीमा बाजपेयी, प्रदेश विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमिता गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का समापन पार्टी की एकजुटता, सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता और समान शिक्षा के लिए संघर्ष के संकल्प के साथ हुआ। मृत्युंजय मिश्रा ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि जब तक देश में सभी वर्गों के लिए समान, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक सामाजिक समानता और राष्ट्रीय विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना संभव नहीं होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस मुहिम को जन आंदोलन का रूप दें और देश के कोने-कोने तक इस संदेश को पहुंचाएं।
Category: education news uttarpradesh news
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM