UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

महाशिवरात्रि पर डाक विभाग की अनूठी पहल, घर बैठे मिलेगा सोमनाथ, काशी और महाकाल का प्रसाद

महाशिवरात्रि पर डाक विभाग की अनूठी पहल, घर बैठे मिलेगा सोमनाथ, काशी और महाकाल का प्रसाद

भारतीय डाक विभाग ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों के लिए अनूठी पहल करते हुए स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्री सोमनाथ, श्री काशी विश्वनाथ और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद घर बैठे उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है।

लखनऊ: महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए भगवान शिव की आराधना और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का सबसे पवित्र अवसर होता है। इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठी पहल की है। अब देश के किसी भी कोने में बैठे भक्त स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्री सोमनाथ, श्री काशी विश्वनाथ और श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का प्रसाद घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

श्री यादव ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डाक विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की है। इसके तहत भक्तों को न केवल ज्योतिर्लिंगों का प्रसाद मिलेगा, बल्कि गंगाजल की बोतल भी सिर्फ 30 रुपये में उपलब्ध होगी।

श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भारतीय डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत श्रद्धालु घर बैठे प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए भक्तों को मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला-जूनागढ़, गुजरात-362268 को 270 रुपये का ई-मनीऑर्डर भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर पर "प्रसाद के लिए बुकिंग" लिखना अनिवार्य है। इसके बाद श्री सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा 400 ग्राम का प्रसाद पैकेट स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। इस पैकेट में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की शामिल होगी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए भक्तों को 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। प्रसाद पैकेट में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष माला, बेलपत्र, भोले बाबा का सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा और मिश्री का पैकेट शामिल होगा।

उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद भी डाक विभाग के माध्यम से उपलब्ध है। इसके लिए मैनेजर, स्पीड पोस्ट सेंटर, उज्जैन को 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर करना होगा। प्रसाद पैकेट में 200 ग्राम लड्डू, भभूति और भगवान श्री महाकालेश्वर जी का चित्र शामिल होगा।

महाशिवरात्रि के अवसर पर डाक विभाग ने गंगाजल की बोतल भी उपलब्ध कराई है। 250 मिलीलीटर की गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपये में खरीदी जा सकती है।

डाक विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि भक्तों को प्रसाद की डिलीवरी की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिले। इसके लिए ई-मनीऑर्डर करते समय भक्तों को अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

इस पहल के माध्यम से डाक विभाग ने भक्तों की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अनूठी सेवा शुरू की है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 24 Feb 2025 03:50 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: mahashivratri indian postal department jyotirlinga prasad

Category: religion indian culture

LATEST NEWS