UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

हरदोई: दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बच गई हजारों यात्रियों की जान

हरदोई: दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, लोको पायलट की सूझबूझ से बच गई हजारों यात्रियों की जान

हरदोई में अराजक तत्वों ने योग नगरी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश की, रेलवे ट्रैक पर पत्थर और लोहे के बोल्ट रखे गए, लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टला, दो किशोर गिरफ्तार।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर अराजक तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश रची। हरदोई रेलवे स्टेशन और कौढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर और लोहे के बोल्ट रखकर योग नगरी दून एक्सप्रेस (13010) को पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ट्रेन के इंजन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जबकि दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे, हरदोई के पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास योग नगरी दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रैक पर बड़े पत्थर और लोहे के बोल्ट देखे। ट्रेन की गति को देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन रुक गई, लेकिन इंजन लोहे के बोल्ट से टकरा गया। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

घटना के बाद लोको पायलट ने तुरंत हरदोई रेलवे स्टेशन के ट्रेन मैनेजर को सूचना दी। ट्रेन मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर दो किशोरों को पकड़ लिया और उन्हें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक 15 वर्षीय किशोर बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव का है, जबकि दूसरा 16 वर्षीय किशोर सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का है। पुलिस ने बताया कि दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते हुए पकड़े गए। उनके मोबाइल फोन से रेलवे ट्रैक पर खींची गई तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर लोहे के बोल्ट और पत्थर रखे जाने से चार जगहों पर रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टूटे हुए लोहे के बोल्ट के टुकड़े बरामद किए। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

हरदोई पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ट्रेन को पलटाने के लिए ऐसी साजिश क्यों रची। पुलिस को संदेह है कि यह कार्रवाई किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकती है।

इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि अचानक ब्रेक लगने से सभी यात्री डगमगा गए। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। ट्रेन को करीब 35 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की गई, जिसके बाद इसे लखनऊ की ओर रवाना किया गया।

यह पहली बार नहीं है जब हरदोई में अराजक तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की है। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों किशोरों को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 01 Mar 2025 10:24 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: hardoi news train accident up crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS