UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

गोरखपुर: पोते ने दादा-दादी समेत तीन की फावड़े से काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर: पोते ने दादा-दादी समेत तीन की फावड़े से काटकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र में एक युवक ने मानसिक विक्षप्ति के चलते अपने दादा, दादी, व एक अन्य परिजन की फावड़े से काटकर हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर: झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना घटी। यहां एक युवक ने अपने दादा-दादी समेत परिवार के तीन सदस्यों को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी युवक रामदयाल मौर्य (पुत्र विजय बहादुर) को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह खूंखार घटना शुक्रवार की भोर में घटी। बताया जा रहा है कि रामदयाल ने सुबह घर में विवाद किया, जिसके बाद वह लगभग 200 मीटर दूर अपने खलिहान पर चला गया। वहां उसने पहले एक पशु के सिर पर फावड़े से हमला किया। इसके बाद उसी फावड़े से वह घर लौटा और अपने बड़े दादा साधु मौर्य (70), दादा कुबेर मौर्य (69) और दादी द्रौपदी देवी (65) पर हमला कर दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी रामदयाल की मां कुसमावती देवी ने बताया कि उनका बेटा पिछले एक सप्ताह से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा था। उनके अनुसार, एक सप्ताह पहले रामदयाल को एक सड़क दुर्घटना में चोट आई थी, जिसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। मां ने यह भी बताया कि घर में विवाद के बाद वह और उनके पति घर से निकल गए थे। इसी दौरान रामदयाल ने यह भीषण घटना अंजाम दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया। झंगहा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच भी की जाएगी।

इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा है। लोगों ने बताया कि रामदयाल पहले से ही मानसिक रूप से अस्थिर था, लेकिन परिवार ने उसके इलाज पर ध्यान नहीं दिया। इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है।

झंगहा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी रामदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती है। परिवार और समाज को ऐसे मामलों में सजग रहने की आवश्यकता है ताकि ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 28 Feb 2025 12:52 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: gorakhpur crime double murder jhangha police

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS