UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

गाजीपुर: गौसपुर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, गंगा में डूबा किशोर, तलाश जारी

गाजीपुर: गौसपुर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, गंगा में डूबा किशोर, तलाश जारी

गाजीपुर के गौसपुर गंगा घाट पर पूजा-पाठ के दौरान एक परिवार के सदस्य गंगा में नहाते समय डूबने लगे, जिसमें एक किशोर लापता है, जबकि सात लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

गाजीपुर: मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गंगा घाट पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पूजा-पाठ करने गए एक परिवार के लोग गंगा में नहाते समय डूबने लगे। रिश्तेदारी में आए युवक को डूबता देख परिवार के अन्य सदस्य एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में गंगा में कूद गए। घाट पर मौजूद मल्लाहों और वाराणसी से आए एक व्यक्ति ने साहसिक प्रयास कर सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस हादसे में एक किशोर गहरे पानी में डूब गया, जिसकी तलाश देर शाम तक जारी रही।

नोनहरा थाना क्षेत्र के बेलपथार गांव निवासी उपेंद्र शर्मा अपने चार भाइयों के साथ मध्य प्रदेश के भोपाल में फर्नीचर की दुकान संचालित करते हैं। उपेंद्र के छोटे भाई शैलेंद्र की पुत्री के पूजा-पाठ के लिए परिवार के सभी सदस्य 11 मार्च को अपने पैतृक गांव आए थे। बीते 18 मार्च को घर पर हरिकीर्तन और सुंदरकांड का आयोजन हुआ था। बुधवार सुबह उपेंद्र शर्मा अपने परिवार के अन्य सदस्यों और वाराणसी से आए साथी सुरेंद्र यादव के साथ गौसपुर गंगा घाट पहुंचे, जहां पूजा-पाठ की तैयारी चल रही थी।

पूजा से पहले सभी लोग गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान छोटे भाई शैलेंद्र का फुफेरा साला अंकित नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख उपेंद्र शर्मा का 15 वर्षीय पुत्र रौनक उसे बचाने के लिए तुरंत गंगा में कूद गया। दोनों को डूबता देख शैलेंद्र भी बचाव के प्रयास में पानी में उतर गए। लगातार एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में हालात बेकाबू हो गए।

परिवार के अन्य सदस्यों में शैलेंद्र की साली प्रिया, उपेंद्र शर्मा, सुधीर, कन्हैया और प्रीत भी एक-एक कर गंगा में कूद गए। घाट पर मौजूद मल्लाहों और वाराणसी से आए सुरेंद्र यादव ने मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत गंगा में छलांग लगाई और बचाव कार्य शुरू किया।

सुरेंद्र यादव ने उपेंद्र शर्मा, प्रिया और प्रीत को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, घाट पर मौजूद मल्लाहों ने अंकित, शैलेंद्र, सुधीर और कन्हैया को बचा लिया। लेकिन उपेंद्र शर्मा का पुत्र रौनक गहरे पानी में समा गया, जिसका कोई सुराग नहीं लग सका।

घटना की जानकारी मिलते ही मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। उपेंद्र शर्मा की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहीं, स्थानीय गोताखोरों और मल्लाहों की मदद से किशोर रौनक की तलाश के प्रयास जारी रहे, लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल सकी।

मुहम्मदाबाद कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि मल्लाहों और सुरेंद्र यादव के साहसिक प्रयास से परिवार के सात सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। किशोर रौनक की तलाश में पूरी टीम लगी हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा है। सभी लोग किशोर रौनक की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 19 Mar 2025 09:26 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: gazipur news ganga river accident missing teenager

Category: uttar pradesh accident news

LATEST NEWS