UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सोनभद्र: कुएं में गिरने से हिरन की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

सोनभद्र: कुएं में गिरने से हिरन की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

सोनभद्र के असनहर गांव में एक हिरण कुएं में गिरने से मर गया, वन विभाग ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया, ग्रामीणों ने खुले कुओं को ढकने की मांग की है।

सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के असनहर गांव में शनिवार रात एक हिरन की कुएं में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिरन जंगल से भटककर गांव में आ गया था और अंधेरे में कुएं में गिर गया। सुबह जब ग्रामीण पानी भरने पहुंचे, तो उन्होंने कुएं में हिरन का शव तैरता देखा। यह खबर फैलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना ग्राम प्रधान सोनामती देवी व वन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे के नेतृत्व में वनकर्मियों ने हिरन के शव को कुएं से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। टीम ने शव को सरकारी वाहन से ले जाकर पोस्टमार्टम कराया और फिर नियमानुसार दफना दिया।

वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि हिरन की मौत सिर पर चोट लगने और नाक से अधिक खून बहने के कारण हुई। उन्होंने कहा कि संभवतः हिरन का झुंड जंगल से भटककर गांव की ओर आया होगा, जिसमें से यह हिरन रास्ता भटककर कुएं में गिर गया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि गांव में खुले कुओं को ढकने की व्यवस्था की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोनामती देवी के साथ गांव के गणेश कुशवाहा, अमरदेव पांडेय, प्रदीप कुमार, रत्नेश कुमार कुशवाहा, राम लल्लू, राधेश्याम कुशवाहा, बद्री प्रसाद, अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 09 Mar 2025 10:45 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: sonbhadra news deer death forest department

Category: uttar pradesh wildlife

LATEST NEWS