UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

लखनऊ: सपा विधायक जाहिद बेग को झटका, विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका खारिज

लखनऊ: सपा विधायक जाहिद बेग को झटका, विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका खारिज

प्रयागराज के नैनी जेल में बंद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की विधानसभा सत्र में शामिल होने की याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया, उन पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

लखनऊ, 1 मार्च 2025 (यूपी खबर): सपा विधायक जाहिद जमाल बेग को विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति देने वाली याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। विधायक ने लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अदालत में याचिका दाखिल की थी, लेकिन प्रभारी न्यायाधीश एमपीएमएलए लोकेश मिश्रा ने इसे खारिज कर दिया।

सपा विधायक जाहिद बेग इस समय प्रयागराज के नैनी जेल में बंद हैं। उन पर नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने वकील मजहर शकील के माध्यम से अदालत में याचिका दाखिल की थी। हालांकि, कोर्ट ने इसे जायज नहीं माना और याचिका खारिज कर दी।

मामला तब सामने आया जब विधायक के भदोही स्थित आवास की तीसरी मंजिल पर नौकरानी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद विधायक के आवास से एक किशोरी को भी बरामद किया गया था। इसके बाद से विधायक और उनके परिजनों की मुश्किलें बढ़ गईं।

अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए विधायक की याचिका को खारिज कर दिया। न्यायाधीश ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक को विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

इस मामले पर सपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पार्टी के कुछ नेताओं ने निजी तौर पर विधायक के समर्थन में बयान दिए हैं।

लखनऊ में चल रहे विधानसभा सत्र में इस मामले को लेकर गरमा-गरम बहस की उम्मीद है। विपक्षी दलों ने सरकार पर विधायक को सुरक्षा कवच देने का आरोप लगाया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 01 Mar 2025 12:19 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: samajwadi party zahid jamal beg court rejects petition

Category: law and justice uttar pradesh news

LATEST NEWS