UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: BHU छात्र के समर्थन में पहुंचे अजय राय, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

वाराणसी: BHU छात्र के समर्थन में पहुंचे अजय राय, विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बीएचयू में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में भेदभाव के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र शिवम सोनकर से मिले और विश्वविद्यालय प्रशासन पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया।

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में कथित भेदभाव के खिलाफ संघर्षरत छात्र शिवम सोनकर के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार देर रात विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे। धरने पर बैठे शिवम से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

अजय राय ने कहा कि शिवम सोनकर अब तक आठ बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं, बावजूद इसके उन्हें पीएचडी में प्रवेश नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएचयू में आरईटी एक्सेम्प्टेड श्रेणी में तीन सीटें खाली हैं, लेकिन केवल दो ही सीटें उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे दलित छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

भाजपा राज में दलितों के साथ हो रहा अन्याय:

अजय राय ने विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में इस तरह का जातिगत भेदभाव भाजपा सरकार की दलित-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। महामना की इस बगिया में यदि अन्याय होगा, तो कांग्रेस इसे हर हाल में रोकेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा कि यदि छात्र को जल्द न्याय नहीं मिला तो कांग्रेस इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने से पीछे नहीं हटेगी।

यह केवल शिवम सोनकर की नहीं, पूरे समाज की लड़ाई है:

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह लड़ाई सिर्फ एक छात्र की नहीं बल्कि पूरे समाज के शिक्षा के अधिकार की लड़ाई है। कांग्रेस हर स्तर पर शिवम सोनकर के साथ खड़ी रहेगी और यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, पंकज सोनकर, परवेज खान, विश्वनाथ कुंवर सहित अन्य लोग शामिल रहे।

अब देखना यह होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है और क्या शिवम सोनकर को न्याय मिल पाता है या यह लड़ाई और लंबी खिंचती है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Mar 2025 04:30 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bhu news varanasi news ajay rai

Category: education politics

LATEST NEWS