UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी नियमों में बदलाव, म्यूचुअल फंड्स में नॉमिनी सुविधा

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी नियमों में बदलाव, म्यूचुअल फंड्स में नॉमिनी सुविधा

मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹6 तक की बढ़ोतरी, इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों में बदलाव, और म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में 10 लोगों को नॉमिनी बनाने की सुविधा शुरू की गई है।

नई दिल्ली: नया महीना यानी मार्च अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आया है। आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, वहीं इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट के नियमों में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स से जुड़े नियमों में भी संशोधन किया गया है। यहां जानिए मार्च महीने में होने वाले 4 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से...
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6 तक महंगा, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर.
आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹6 तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹6 बढ़कर ₹1803 हो गई है, जो पहले ₹1797 थी। कोलकाता में यह ₹6 की वृद्धि के साथ ₹1913 पर पहुंच गया है, जबकि पहले यह ₹1907 था। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹5.50 बढ़कर ₹1755.50 हो गई है, जो पहले ₹1749 थी। चेन्नई में यह ₹1965 पर बना हुआ है।

हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 पर उपलब्ध है।

2. म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में 10 लोगों को नॉमिनी बनाने की सुविधा.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब निवेशक अपने डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 10 व्यक्तियों को नॉमिनी बना सकेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य क्लेम न किए गए एसेट्स को कम करना और निवेश के बेहतर प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

3. इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट के नियम बदले.
बीमा नियामक प्राधिकरण इरेडा ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को 'बीमा-ASBA' नामक एक नई सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है। इस सुविधा के तहत, पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति बीमा प्रीमियम की राशि को अपने बैंक खाते में ब्लॉक कर सकता है। यह राशि तभी काटी जाएगी जब बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी।

अभी तक, जब कोई व्यक्ति बीमा खरीदता है, तो उसे पहले प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन इस नई सुविधा के तहत, ग्राहक को पहले भुगतान नहीं करना होगा। यदि बीमा कंपनी ग्राहक के आवेदन को स्वीकार कर लेती है, तभी प्रीमियम की राशि खाते से काटी जाएगी। अगर पॉलिसी अप्रूव नहीं होती है, तो पैसा खाते में सुरक्षित रहेगा और कटेगा नहीं।

-यह सुविधा पहले व्यक्तिगत पॉलिसीधारकों (इंडिविजुअल पॉलिसी होल्डर्स) के लिए उपलब्ध होगी।
-अगर बीमा कंपनी आवेदन रिजेक्ट कर दे, तो पैसा तुरंत अकाउंट में अनब्लॉक हो जाएगा।

4. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में KYC अपडेट कराना अनिवार्य
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी अकाउंट में 2 साल से ज़्यादा समय तक कोई लेन-देन नहीं होता है, तो बैंक ऐसे अकाउंट्स को डी-एक्टिवेट कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक खाता एक्टिव रहे, तो इसके लिए आपको अपना KYC अपडेट कराना होगा।

मार्च महीने में हुए ये बदलाव आम जनजीवन और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से छोटे व्यवसायियों पर असर पड़ सकता है, वहीं बीमा-ASBA जैसी नई सुविधाएं ग्राहकों के लिए सुविधाजनक साबित हो सकती हैं। इन बदलावों से अवगत रहकर आप अपने वित्तीय निर्णयों को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं।

यूपी खबर समाचार पत्र की ओर से आपको सूचित करने का प्रयास।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 01 Mar 2025 12:15 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: commercial gas price hike insurance policy changes mutual funds nominee rule

Category: business news economy

LATEST NEWS