UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

प्रयागराज: सीएम योगी आज करेंगे महाकुंभ का औपचारिक समापन, अधिकारियों और कर्मचारियों को देंगे सम्मान

प्रयागराज: सीएम योगी आज करेंगे महाकुंभ का औपचारिक समापन, अधिकारियों और कर्मचारियों को देंगे सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे और इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों, और संस्थाओं को सम्मानित भी करेंगे।

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के समापन की औपचारिक घोषणा आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रयागराज में नौ घंटे का कार्यक्रम तय किया है, जिसमें वह अधिकारियों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही, महाकुंभ के दौरान बनाए गए चार विश्व कीर्तिमानों के प्रमाणपत्र भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:35 बजे प्रयागराज के डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद वह 10:45 बजे अरैल घाट जाएंगे और वहां से संगम नोज पहुंचकर 11 बजे से 11:20 बजे तक गंगा पूजन करेंगे। 11:40 बजे वह सेक्टर 24 स्थित रानी दुर्गावती पंडाल पहुंचेंगे, जहां नगर विकास मंत्री एके शर्मा उनका स्वागत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 10 सफाईकर्मियों और 10 स्वास्थ्यकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित करेंगे और उन्हें स्वच्छ कुंभ कोष और आयुष्मान योजना के प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

दोपहर 1:20 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे, जहां उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के 100 ड्राइवरों और नाविकों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह 3:10 बजे हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन करेंगे। शाम 3:40 बजे वह सेक्टर 6 स्थित नेत्र कुंभ के शिविर में जाएंगे और 4:15 बजे से 5 बजे तक डिजिटल मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मियों से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे से 7 बजे तक वह पुलिस लाइन संकल्प सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह शाम 7:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 7:35 बजे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महाकुंभ 2025 की सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आस्था, एकता और समता का महापर्व था, जिसने विश्व को एकता का संदेश दिया। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ में 26 फरवरी तक 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

महाशिवरात्रि के साथ महाकुंभ का समापन हो गया है, लेकिन संगम और आसपास के क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल रहेंगी। जिला प्रशासन और मेला प्राधिकरण ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है। संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय, पेयजल और पार्किंग की व्यवस्था जारी रहेगी। इसके अलावा, किला घाट और अन्य प्रमुख स्थानों पर दुकानें भी खुली रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को खान-पान और अन्य आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

महाकुंभ 2025 ने प्रयागराज को विश्व पर्यटन के नक्शे पर एक नई पहचान दी है। अब प्रयागराज धार्मिक नगरी काशी और अयोध्या की सर्किट में शामिल हो गया है। इसके चलते ट्रैवल एजेंसियों ने प्रयागराज को शामिल करते हुए नए टूर पैकेज प्लान किए हैं। आने वाले दिनों में भी संगम पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ बनी रहने की उम्मीद है।

महाकुंभ के समापन के साथ ही मेला क्षेत्र में बनी अस्थाई बसावट को हटाने का काम शुरू हो गया है। मेला प्राधिकरण के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर सभी अस्थाई निर्माण हटा लिए जाएंगे, लेकिन जरूरी सुविधाएं बनाए रखी जाएंगी।

मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि महाकुंभ 2025 ने न केवल आस्था और एकता का संदेश दिया, बल्कि प्रयागराज को एक वैश्विक पहचान भी दिलाई। इस आयोजन की सफलता में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रद्धालुओं का योगदान अतुलनीय रहा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 27 Feb 2025 10:00 AM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: yogi adityanath prayagraj mahakumbh 2025

Category: uttar pradesh latest news

LATEST NEWS