UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: लोहे की रॉड से पीटकर युवक की निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

चंदौली: लोहे की रॉड से पीटकर युवक की  निर्मम हत्या, क्षेत्र में सनसनी

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव में गुरुवार देर रात बदमाशों ने गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव की लोहे के रॉड से पीटकर निर्मम हत्या कर दी, पुलिस जांच में जुटी।

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर गुरुवार की देर रात एक भीषण घटना घटी। बदमाशों ने गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव को लोहे के रॉड से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पवन यादव गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी थे और उनकी ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप खरीदे गए प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहे थे। वह प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाते थे। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहे थे। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से आगे बढ़ते ही नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

गांव वालों के अनुसार, बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ा कर घेर लिया और उन पर लोहे के रॉड और ईंटों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि पवन की सिर पर चोट लगने से हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बिना हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे और उनकी संख्या करीब दर्जन भर रही होगी।

इस घटना से आसपास के गांवों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।

पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पवन एक मेहनती युवक थे और उनकी हत्या ने परिवार को सदमे में डाल दिया है।

कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझाएगी और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 07 Mar 2025 12:47 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli crime murder case up police

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS