UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: अलीनगर में रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा,ट्रेन से कटकर दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत, इयरफोन ने ली जान

चंदौली: अलीनगर में रेलवे फाटक पर दर्दनाक हादसा,ट्रेन से कटकर दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत, इयरफोन ने ली जान

चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में तारापुर रेलवे फाटक पर रविवार सुबह ट्रेन से कटकर दो फुटबॉल खिलाड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों युवक फोर्स की तैयारी कर रहे थे और इयरफोन लगाए थे।

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर स्थित बंद रेलवे फाटक पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। खेल मैदान में प्रैक्टिस के लिए निकले दो युवाओं की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक फुटबॉल खिलाड़ी थे और फोर्स की तैयारी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों ने कान में इयरफोन लगा रखा था, जिससे वे ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुन सके। गेटमैन की चेतावनी भी वे सुनने में असमर्थ रहे। तेज रफ्तार मेमो ट्रेन दोनों को 500 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेन को आधे घंटे तक रोका गया।

खेल के लिए निकले थे दोनों दोस्त

मृतकों की पहचान शहाबगंज थाना के अरारी गांव निवासी सुदर्शन पासवान के पुत्र प्रमोद पासवान (22) और जीवनपुर गांव निवासी मुन्नीलाल यादव के पुत्र आकाश यादव (22) के रूप में हुई है। प्रमोद अपने ननिहाल दयालपुर में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी के साथ फुटबॉल का अभ्यास करता था। वहीं आकाश यादव भी फोर्स में भर्ती की तैयारी कर रहा था और फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था। दोनों दोस्त रोज की तरह रविवार सुबह 6 बजे तारापुर स्थित खेल मैदान में अभ्यास के लिए निकले थे।

बंद फाटक के बावजूद पार करने की कोशिश बनी मौत का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब साढ़े छह बजे जब दोनों युवक तारापुर के रेलवे फाटक पर पहुंचे तो फाटक बंद मिला। जल्दबाजी में दोनों ने फाटक के बगल से बाइक निकालकर पटरी पार करने की कोशिश की। इसी दौरान पीडीडीयू नगर की ओर जा रही मेमो ट्रेन तेजी से आ गई। दोनों ने इयरफोन लगा रखा था, जिससे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। गेटमैन लगातार चिल्लाकर उन्हें सावधान करता रहा, लेकिन इयरफोन के कारण वे उसकी आवाज भी नहीं सुन सके। नतीजतन, ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रेन 500 मीटर तक रुकी रही

तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर दोनों युवक और उनकी बाइक इंजन में फंस गए। ट्रेन करीब 500 मीटर तक उन्हें घसीटते हुए ले गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। गेटमैन और स्थानीय लोगों की सूचना पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बाइक को इंजन से अलग कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब आधे घंटे तक मौके पर रुकी रही।

परिवार में मचा कोहराम, शादी की खुशियां बदली मातम में

खेल मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों युवकों की पहचान कर इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। खबर मिलते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रमोद पासवान की शादी इसी मई महीने में तय थी, वहीं आकाश यादव की बहन की शादी भी एक महीने बाद होनी थी। घरों में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने सबको सदमे में डाल दिया।

पुलिस कर रही विधिक कार्रवाई

मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक होनहार थे और उनके परिवार को उन पर गर्व था। लेकिन लापरवाही और इयरफोन के कारण दो परिवारों के चिराग बुझ गए।

जागरूकता की आवश्यकता

यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी दे गया कि तकनीक के उपयोग में सतर्कता जरूरी है। रेलवे फाटकों पर नियमों का पालन न करना और कान में इयरफोन लगाना जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि रेलवे ट्रैक पार करते समय पूरी सावधानी बरतें और इयरफोन या मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 23 Mar 2025 12:22 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli news railway accident football players

Category: accident local news

LATEST NEWS