UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: साहू वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश

चंदौली: साहू वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, भाईचारे का दिया संदेश

चंदौली के शिवानगर में साहू वैश्य समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज के लोगों ने रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का संदेश दिया।

चंदौली: साहू वैश्य समाज सैयदराजा शिवानगर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवानगर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया, जिसमें समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह की शुरुआत रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल के साथ हुई, जहां सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और भाईचारे का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर संगीत, हास्य-विनोद और पारंपरिक होली गीतों के साथ उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रमोद साहू ने की। अपने संबोधन में साहू समाज के अध्यक्ष श्री बिकानू साहू ने कहा कि समाज की तरक्की और मजबूती आपसी एकता में निहित है। उन्होंने सभी सदस्यों से समाज को संगठित रहकर आगे बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि होली का पर्व सामाजिक समरसता और प्रेम का प्रतीक है, इसे हमें मिलजुल कर मनाना चाहिए।

समारोह का कुशल संचालन जगदीश चंद्र साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सभासद श्री शिवा साव, सभासद श्री धीरज गुप्ता, सुरेश गुप्ता, प्रमोद, जोखन साहू, रमाकांत साहू, मंगल गुप्ता, राजेश साहू, पप्पू साहू सहित बड़ी संख्या में साहू वैश्य समाज के लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों और समाज के सदस्यों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया।

इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे सामाजिक एकता, भाईचारे और समाज की उन्नति के लिए सदैव एकजुट रहेंगे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 19 Mar 2025 04:25 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli news holi celebration sahu vaishya samaj

Category: uttar pradesh local news

LATEST NEWS