UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 43.920 लीटर शराब बरामद

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 43.920 लीटर शराब बरामद

चंदौली के अलीनगर में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ऑटो ई-रिक्शा से 43.920 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार जा रहे थे।

चंदौली: जिले में होली के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी बढ़ने लगी है, जिस पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अलीनगर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑटो ई-रिक्शा से 43.920 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना अलीनगर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पचफेड़वा-चकिया तिराहा मार्ग पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो ई-रिक्शा (संख्या UP67AT7953) में अवैध शराब लेकर तस्कर बिहार जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई और अलीनगर गेट के सामने वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद जब पुलिस ने एक संदिग्ध ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास किया, तो उसके चालक ने वाहन घुमाकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।

जब पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाशी ली, तो उसमें 6 बैगों में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब मिली। जब्त शराब में रॉयल स्टैग, 8PM और रॉयल स्टेज बैरल ब्रांड की कुल 43.920 लीटर शराब शामिल थी। मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई—

1. श्याम बाबू पटेल (24 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर-5, रामजानकी मंदिर के पास, थाना अलीनगर, चंदौली।
2. सन्नी कुमार साव (23 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर-39, केजी रोड, आरा, थाना नवादा, भोजपुर (बिहार)।
3. मोहन शाह (30 वर्ष) निवासी मीराचक, थाना आरा नगर, भोजपुर (बिहार)।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह बनाकर शराब तस्करी का काम करते हैं। बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब की कीमत अधिक होती है, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है। यही कारण है कि वे अवैध रूप से शराब लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 84/2025, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीनगर)
2. उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी, आलूमील)
3. हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण
4. कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह

थाना अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भी शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा, जिससे जिले में अवैध शराब की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 11 Mar 2025 09:24 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli police illegal liquor crime news

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS