UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: स्वर्गीय प्रेम किशोर पांडेय की रचना तुझको क्या हो गया बनारस का होगा लोकार्पण

वाराणसी: स्वर्गीय प्रेम किशोर पांडेय की रचना तुझको क्या हो गया बनारस का होगा लोकार्पण

विद्या प्रेम संस्कृति न्यास द्वारा 1 मार्च को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में स्वर्गीय प्रेम किशोर पांडेय की पुस्तक तुझको क्या हो गया बनारस का लोकार्पण होगा, साथ ही तीन विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।

वाराणसी: विद्या प्रेम संस्कृति न्यास द्वारा आगामी 1 मार्च को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र के सभागार में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में स्वर्गीय प्रेम किशोर पांडेय की रचनाओं पर आधारित पुस्तक तुझको क्या हो गया बनारस का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही, इस अवसर पर तीन विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

पुस्तक की संपादक और स्वर्गीय पांडेय की सुपुत्री डॉक्टर कल्पना पांडेय ने बताया कि यह पुस्तक उनके पिता की साहित्यिक विरासत को समर्पित है। इस पुस्तक के माध्यम से बनारस की संस्कृति, परंपरा और उसके सामाजिक परिवेश को गहराई से उकेरा गया है।

समारोह में तीन विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा:-
1. प्रोफेसर वशिष्ठ द्विवेदी, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष, को प्रेम रत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।
2. डॉक्टर मुक्त, आचार्य रामचंद्र शुक्ल साहित्य शोध संस्थान की अध्यक्ष, को विद्या श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा।
3. श्री संतोष परिहार, सर्वश्रेष्ठ लघु कथाकार, को उनके साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह समारोह न केवल साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पित लोगों को एक मंच प्रदान करेगा, बल्कि बनारस की समृद्ध साहित्यिक विरासत को भी पुनर्जीवित करेगा। विद्या प्रेम संस्कृति न्यास के इस प्रयास की सराहना की जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।

समारोह में शामिल होने के लिए साहित्य प्रेमियों और आम जनता को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बनारस की साहित्यिक और सांस्कृतिक धरोहर को और अधिक गहराई से समझने का अवसर मिलेगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sat, 15 Feb 2025 02:58 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: kashi hindu vishwavidyalaya book launch varanasi news

Category: culture literature

LATEST NEWS