UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को चाय और बिस्किट किया वितरित

वाराणसी: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं को चाय और बिस्किट किया वितरित

रामनगर में महाकुंभ के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम मंदिर के पास स्टाल लगाकर गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं को चाय और बिस्किट वितरित किए, जिसमें कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

वाराणसी: रामनगर में महाकुंभ के पावन अवसर पर गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम मंदिर के समीप एक स्टाल लगाकर उन्हें बिस्किट और चाय का सेवन कराया। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस सेवा कार्यक्रम में पालिका की पूर्व चेयरमैन आशा गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रिती सिंह, अजय प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, सुनील सिंह, सुनील श्रीवास्तव, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, रितेश पाल गौतम, संतोष गुप्ता, राजकुमार सिंह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, लल्लन सोनकर, अंकित राय, एडवोकेट मंजू जैसल, मंजू देवी, बलवंत नारायण झा, शिवांग सिन्हा, विक्की, अमित बघेल, सागर विश्वकर्मा और किशन कुमार जैसे पार्टी के प्रमुख लोग शामिल हुए।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रिती सिंह ने कहा, महाकुंभ का यह पावन अवसर हम सभी के लिए बहुत खास है। हमारा कर्तव्य है कि हम श्रद्धालुओं की सेवा करें और उनके सफर को सुगम बनाएं। यह सेवा कार्यक्रम हमारी सामाजिक जिम्मेदारी का हिस्सा है।

पालिका की पूर्व चेयरमैन आशा गुप्ता ने भी श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनके साथ चाय पीकर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा, यह हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है कि हम अपने अतिथियों और श्रद्धालुओं का सम्मान करें। भाजपा हमेशा सेवा के कार्यों में आगे रही है और आगे भी रहेगी।

श्रद्धालुओं ने भाजपा के इस सेवा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से उन्हें अपने सफर में सुकून मिलता है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयासों को सराहनीय बताया।

इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं की सेवा करके उनके दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 12 Feb 2025 01:37 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ramnagar news mahakumbh 2024 bjp workers

Category: uttar pradesh news political events

LATEST NEWS