UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: जनता की समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में दिए त्वरित निर्देश

वाराणसी: जनता की समस्याओं का समाधान ही प्राथमिकता, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में दिए त्वरित निर्देश

भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों की बिजली, राशन, सड़क और पुलिस कार्रवाई से जुड़ी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

वाराणसी: भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बुधवार को गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे और अपनी समस्याएं रखीं। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान बिजली, राशन, सड़क, पुलिस कार्रवाई और मुआवजा से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं, जिनका समाधान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन विधायक ने दिया।

समस्याएं और उनके समाधान

बिजली कनेक्शन की समस्या – तत्काल निर्देश

संजीव कुमार तिवारी (पचपेड़वा, तुलसीपुर) ने शिकायत की कि उन्होंने बिजली के नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन क्षेत्र में बांस-बल्ली के सहारे चल रही अस्थायी वायरिंग के कारण उन्हें कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इस पर विधायक ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अधीक्षण अभियंता (S.E.) को निर्देशित किया कि बांस-बल्ली हटाकर व्यवस्थित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और संजीव कुमार को शीघ्र नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

राशन कार्ड में नाम न जुड़ने की शिकायत – अधिकारियों को सख्त निर्देश

मंजू गुप्ता (भगवानपुर) ने बताया कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं हैं, जिससे उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा। इस पर विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी (DPO), वाराणसी को तत्काल निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़े जाएं।

सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित घरों का मुआवजा – त्वरित कार्रवाई के आदेश

संदीप गुप्ता (लहरतारा) ने शिकायत की कि सड़क चौड़ीकरण के कारण उनका घर टूट गया, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला। इस पर विधायक ने उपजिलाधिकारी (SDM), सदर को निर्देश दिया कि वे दस्तावेजों की जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करें।

एफआईआर पर पुलिस कार्रवाई न होने की शिकायत – तुरंत जांच के आदेश

रूबी यादव (सरायनंदन) ने शिकायत की कि उनके सोने के आभूषण चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर विधायक ने पुलिस उपायुक्त (DCP), काशी को निर्देश दिया कि वे एफआईआर पर निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित करें और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

रामनगर रत्तापुर से पार्षद और महिला समाजसेवी की समस्या – विधायक का जल्द समाधान का आश्वासन

जनसुनवाई में रामनगर रत्तापुर क्षेत्र से पार्षद लल्लन सोनकर और महिला समाजसेवी आरती देवी भी पहुंचे और अपने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। उन्होंने सड़क, जल निकासी और साफ-सफाई से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बताया। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा और प्रशासन को निर्देशित किया कि इन मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए।

जनता से सीधा संवाद, प्रशासन को सख्त निर्देश

इस जनसुनवाई में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के सहयोगी कुशाग्र, अभिषेक और वैभव भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है और वह हर जरूरतमंद तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस दौरान सैकड़ों नागरिकों की शिकायतें दर्ज की गईं, और विधायक ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि जनता की परेशानियों को हल करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता को राहत, प्रशासन को सख्त निर्देश – विधायक सौरभ श्रीवास्तव की जनसुनवाई में दिखी त्वरित कार्यवाही की झलक!

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 26 Mar 2025 09:47 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news bjp mla jansunwai program

Category: uttar pradesh political news

LATEST NEWS