UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता अंडर-19 वर्ल्ड कप

कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता।

कुआलालंपुर: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में मात्र 82 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया और विश्व कप जीत लिया।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के लिए गलत साबित हुआ। महज 20 रन तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 82 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 2 मेडन डालते हुए मात्र 9 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, तृषा गोंगडी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। तृषा गोंगडी ने 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए, जबकि सनिका चालके ने 22 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली और टीम को आसानी से जीत दिला दी।

अजेय रहते हुए जीता खिताब
भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और एक भी मैच नहीं हारी। इस खिताबी जीत के साथ भारत ने साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट में उसकी बादशाहत कायम है।

भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह जीत गर्व का क्षण है और इस ऐतिहासिक जीत के लिए पूरे देश में जश्न का माहौल है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 02 Feb 2025 03:19 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: under 19 womens world cup indian womens team cricket news

Category: sports indian cricket

LATEST NEWS