भदोही: श्रम विभाग और एएचटीयू (अखिल भारतीय हथकरघा बोर्ड) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को भदोही के जलालपुर मोहल्ले स्थित एक कालीन कंपनी से सात बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। बच्चों को श्रम विभाग द्वारा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया गया है। बच्चों का आयु परीक्षण किया जा रहा है। श्रम विभाग के अनुसार, इन बच्चों से प्रतिदिन 14 घंटे तक काम कराया जाता था। सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले के निवासी हैं।
श्रम विभाग को सूचना मिली थी कि भदोही के जलालपुर इलाके में एक कालीन कंपनी में बच्चों से कालीन बुनाई का काम कराया जा रहा है। इस सूचना के बाद श्रम विभाग और एएचटीयू की संयुक्त टीम ने कंपनी पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम को सात बाल श्रमिक काम करते हुए मिले। टीम ने सभी बच्चों को वहां से निकालकर कागजी प्रक्रिया पूरी की और उन्हें सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि जलालपुर मोहल्ले में अकरम नाम के एक व्यक्ति की कालीन बुनाई की इकाई चल रही है, जहां से ये बच्चे बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का आयु परीक्षण किया जा रहा है। यदि उनकी उम्र 14 वर्ष से कम पाई जाती है, तो बाल श्रम अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पूछताछ में पता चला है कि बच्चों से कंपनी में 14-14 घंटे तक कालीन बुनाई का काम कराया जाता था। सभी बच्चे बिहार के अररिया जिले के हैं। श्रम विभाग ने बच्चों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।
श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच सालों में कालीन उद्योग से जुड़े 178 अभियान चलाए गए हैं, जिनमें अब तक 103 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जा चुका है। इनमें भदोही के 19, जौनपुर के 5, वाराणसी के 1, पश्चिम बंगाल के 16, बिहार के 29 और छत्तीसगढ़ के 33 बच्चे शामिल हैं।
कालीन कंपनियों की ओर से अक्सर दावा किया जाता है कि उनकी इकाइयों में बाल श्रमिकों से काम नहीं कराया जाता है, लेकिन दलालों की सक्रियता के कारण अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। श्रम विभाग ने इस संबंध में कड़ी निगरानी बनाए रखने और बाल श्रम को रोकने के लिए अभियान जारी रखने का संकल्प जताया है।
इस घटना ने एक बार फिर बाल श्रम की समस्या को उजागर किया है। श्रम विभाग ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने और बाल श्रमिकों को मुक्त कराने का संकल्प दोहराया है।
Category: crime uttar pradesh news
आजमगढ़ पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें वाराणसी में तैनात एक आरक्षी भी शामिल है, जो लोगों को ठगने में सक्रिय था, पुलिस ने 85,000 रुपये बरामद किए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 09:17 PM
वाराणसी के रामनगर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस आयुक्त के विशेष अभियान के तहत 6 लाख रुपये के 16 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 06:56 PM
उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र बारी ने लखनऊ पीजीआई में सुल्तानपुर के समाजसेवी शिवम मिश्रा की माता जी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 02:49 PM
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएचयू अस्पताल टेंडर घोटाले के आरोपी पल्स डायग्नोस्टिक के एमडी मनोज कुमार शाह को राहत देने से इनकार करते हुए एफआईआर रद्द करने की याचिका खारिज कर दी, क्योंकि टेंडर के समय उनके पास वैध जीएसटी नंबर नहीं था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 01:30 PM
पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए समीक्षा बैठक की, जिसमें रात्रि गश्त बढ़ाने और लंबित विवेचनाओं को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 01:24 PM
मौसम विभाग ने वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी दी है, जिससे तापमान में गिरावट तो आएगी, लेकिन किसानों को फसल नुकसान का डर है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 01:19 PM
स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने शिक्षा मित्रों के समायोजन और स्थानांतरण को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 20 मई के बाद यह प्रक्रिया शुरू होगी और सभी बीएसए को डेटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 18 Apr 2025, 01:08 PM