UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

बरेली: कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

बरेली: कुली ने ठेकेदार भाइयों को मारी गोली, एक की मौत

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में सैटेलाइट बस स्टैंड पर कुली ने ठेकेदार भाइयों को गोली मार दी, जिसमें बड़े भाई अतुल पांडेय की मौत हो गई और छोटा भाई अनुज पांडेय गंभीर रूप से घायल है।

बरेली: शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले इलाके में मंगलवार को देर शाम एक गंभीर हत्या का मामला सामने आया, जिसमें कुली ने दो ठेकेदार भाइयों को गोली मार दी। घटना बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड की है, जहां दो माह से चल रहे विवाद के चलते इस कायरतापूर्ण अपराध को अंजाम दिया गया। बड़े भाई अतुल पांडेय की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई अनुज पांडेय गंभीर रूप से घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतुल पांडेय और उनके भाई अनुज पांडेय सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल एजेंसी की फ्रेंचाइजी चला रहे थे। वे बसों में सामान चढ़ाने और उतारने का काम करते थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से कुलियों की मनमानी पर रोक लगाई जा रही थी, जिससे कुली नाराज थे। इस मुद्दे को लेकर पिछले दो महीनों में चार से पांच बार झगड़े हो चुके थे। मंगलवार को विवाद का परिणति घातक रूप में हुई।

मंगलवार शाम करीब छह बजे बरेली के निवासी कुली नौबत यादव सैटेलाइट बस स्टैंड पर पहुंचा। उसने बिना किसी चेतावनी के तमंचा निकाला और अनुज पांडेय के सीने में गोली मार दी, जबकि अतुल पांडेय की पीठ में गोली लगी। दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े और फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, कुली हवा में तमंचा लहराते हुए भागने की

भागते हुए आरोपी को सैटेलाइट चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जब उनसे पूछा गया कि वह क्यों भाग रहे हैं और तमंचा क्यों लहरा रहे हैं, तो आरोपी ने जवाब दिया, मैंने दो लोगों को गोली मार दी है।इस सूचना के बाद पुलिस ने उसे थाने को सौंप दिया और उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घायल दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अतुल पांडेय का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों भाइयों के परिजनों को सूचित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बरेली में एक बार फिर से अव्यवस्था और अपराध के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, विशेष रूप से बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली अपराधिक घटनाओं को लेकर। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 12 Feb 2025 02:59 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bareilly crime satellite bus stand crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS