UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

बरेली: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार उजागर, रिश्वत लेते हुए ड्राइवर गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बरेली: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार उजागर, रिश्वत लेते हुए ड्राइवर गिरफ्तार, मचा हड़कंप

बरेली में एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी के ड्राइवर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, जो प्रधान अध्यापक का वेतन निकलवाने के बदले में वसूली जा रही थी, विभाग में हड़कंप।

बरेली: शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह रिश्वत प्रधान अध्यापक का रुका हुआ वेतन निकलवाने के बदले में ली जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी अपने ड्राइवर के जरिए रिश्वत वसूलता था। जब इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को मिली, तो उन्होंने एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत जाल बिछाया और आरोपी ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद टीम ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। टीम द्वारा उनकी जांच की जा रही है कि क्या वह इस रिश्वतखोरी के मामले में शामिल थे या उन्हें इसकी जानकारी थी। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है।

एंटी करप्शन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं और ऐसे ऑपरेशन से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

अब यह देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं और कितने अधिकारियों की भूमिका सामने आती है। एंटी करप्शन टीम ने इस मामले में गहन जांच जारी रखने का ऐलान किया है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 20 Feb 2025 11:55 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bareilly news corruption case anti corruption team

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS