UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

बलिया: मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी।

बलिया: मासूमपुर गांव में कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी।

बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग सेंटर चलाने वाले पति-पत्नी की रविवार रात सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस जांच कर रही है।

बलिया: खेजुरी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव में कोचिंग सेंटर चलाने वाले पति-पत्नी की रविवार रात सड़क किनारे खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित श्याम लाल चौरसिया (50) और उनकी पत्नी बासमती चौरसिया (45) के सिर व कंधे पर गहरे ज़ख्म के निशान हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है, मगर अब तक हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो सका है।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई राधेश्याम चौरसिया ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे जब वे खाना खाकर सोने जा रहे थे, तभी गांव के एक युवक ने चिल्लाकर उन्हें बुलाया। युवक ने बताया कि श्याम लाल के घर के सामने सड़क पर दो लोग गिरे हुए हैं। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे, जहां भाई और भाभी की लाशें खून में सनी पड़ी मिलीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम लाल और बासमती मासूमपुर गांव के मुख्य मार्ग से सटे अपने मकान में रहते थे और वहीं से कोचिंग सेंटर चलाते थे। उनके बेटे का नाम बताया जाता है, जो भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। पड़ोस में ही श्याम लाल के दो अन्य भाइयों के मकान हैं। राधेश्याम ने बताया, हम तीन भाई हैं। श्याम लाल अपने मकान के एक हिस्से में कोचिंग संचालित करते थे।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रात 10 बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने कहा, गांव वालों और परिजनों से पूछताछ जारी है। अभी तक किसी दुश्मनी या संदिग्ध के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, हत्या का समय और हथियार अभी स्पष्ट नहीं है। घर में चोरी या लूट के निशान नहीं मिले हैं। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भी किसी पुरानी दुश्मनी या धमकी की बात से इनकार किया है। हालांकि, गांव में इस घटना को लेकर डर का माहौल है। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 10 Feb 2025 12:04 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ballia crime double murder up police viral

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS