आजमगढ़: किसी घर के आंगन में बच्चों की किलकारियां अब कभी नहीं गूंजेंगी, किसी पत्नी की आंखों में अब सिर्फ इंतजार ही रहेगा, और किसी बहन की शादी की खुशियां अब मातम में बदल गई हैं। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला-जहरुल्ला गांव में एक निर्दोष युवक को टाइल्स लगाने के बहाने बुलाकर सिर कूंचकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला कर रख दिया।
रोजी-रोटी की तलाश में गया, वापस लाश बनकर लौटा मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसापुर गांव निवासी 26 वर्षीय राकेश कुमार अपनी मेहनत और कड़ी लगन से अपने परिवार का पेट पाल रहा था। हर रोज की तरह वह भी अपनी रोजी-रोटी कमाने निकला था, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी शाम होगी। शैलेश पुत्र अंबिका ने उसे अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ जो हुआ, वह रूह कंपा देने वाला था।
घटनास्थल पर बिछा मातम मंगलवार दोपहर जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर सन्न रह गई। कमरे में बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में राकेश का शव पड़ा था। उसकी जिंदगी को इतनी बेरहमी से खत्म कर दिया गया कि पहचानना तक मुश्किल हो गया। जैसे ही पुलिस ने इस अमानवीय अपराध की खबर घरवालों को दी, वैसे ही पूरा परिवार चीख-पुकार करने लगा।
एक परिवार की खुशियां उजड़ीं राकेश की पत्नी हिना का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार अपने छोटे बच्चों को सीने से लगाकर बेसुध हो जाती है। एक तरफ उसकी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं, तो दूसरी तरफ अब उसी घर में मातम छा गया है। दो मासूम बच्चे जो अभी यह भी नहीं समझते कि उनके पिता अब कभी नहीं लौटेंगे, बार-बार अपनी मां से पूछ रहे हैं, पापा कब आएंगे, पर इन सवालों का जवाब अब किसी के पास नहीं है।
आरोपी हिरासत में, लेकिन सवाल बाकी पुलिस ने इस निर्मम हत्या के आरोपी शैलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आखिर क्यों, आखिर किस वजह से एक मेहनती इंसान की जिंदगी इतनी बेरहमी से खत्म कर दी गई। यह सवाल हर किसी के मन में तैर रहा है।
इलाके में गूंज रही न्याय की पुकार इस निर्मम हत्या की खबर पूरे इलाके में फैलते ही गुस्से की लहर दौड़ गई। हर कोई इस निर्दोष की हत्या पर आक्रोशित है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। लोगों का कहना है कि अपराधियों को ऐसी सजा दी जाए कि कोई भी दोबारा ऐसा घिनौना कृत्य करने की हिम्मत न करे।
क्या मिलेगा इंसाफ, अब सवाल यह उठता है कि क्या राकेश की मेहनत से संजोए गए सपनों को इंसाफ मिलेगा? क्या उसकी पत्नी के आंसू पोंछने के लिए कोई सख्त कदम उठाया जाएगा? या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह धुंध में खो जाएगा।
इस परिवार को इंसाफ कब और कैसे मिलेगा, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन एक बात तय है—यह हत्या सिर्फ एक इंसान की नहीं, बल्कि पूरे समाज की संवेदनाओं की हत्या है।
Category: crime uttar pradesh news
भारतीय जनता पार्टी अपने 45वें स्थापना दिवस को देशभर में धूमधाम से मनाने जा रही है, जिसके लिए पार्टी कार्यालयों को सजाया जाएगा, प्रदर्शनी लगाई जाएगी, और बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 12:03 PM
जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एमएससी की छात्रा शिवांगी मिश्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना से विश्वविद्यालय में सनसनी, एक महीने पहले ही हुई थी सगाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:58 AM
वाराणसी के वार्ड 65 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तीसरा दिन, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे रोगों की रोकथाम हेतु सफाई निरीक्षक और पार्षद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:45 AM
एनजीटी ने यूपीपीसीबी के सदस्य सचिव को एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के रमना प्लांट की जांच कर उपचारात्मक व दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है, निवासियों ने प्रदूषण की शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:25 AM
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कंधे और हाथ में घाव के कारण दिल्ली एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार निगरानी रख रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Apr 2025, 11:18 AM
गुजरात के जामनगर में बुधवार देर रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक ट्रेनी पायलट की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Apr 2025, 11:15 PM
वाराणसी के नमो घाट पर शुक्रवार को जमीन धंसने से हड़कंप मच गया, जहाँ प्लेटफार्म में बड़ा गड्ढा होने से दुकानें प्रभावित हुईं, हालाँकि कोई हताहत नहीं हुआ, प्रशासन ने जाँच के आदेश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 02 Apr 2025, 10:28 PM