UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

अयोध्या: रामनगरी में भी बरसेंगे छक्के-चौके, दो माह कि है, अब देर

अयोध्या: रामनगरी में भी बरसेंगे छक्के-चौके, दो माह कि है, अब देर

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के साथ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनेगा, जो दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे शहर को खेल के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या अब न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि जल्द ही खेल के मैदान में भी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएगी। श्रीराम जन्मभूमि और भव्य राम मंदिर के कारण विश्व मानचित्र पर पहले से ही विशेष स्थान रखने वाली अयोध्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है। यहां का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आगामी दो महीनों में पूरी तरह से तैयार होकर खेल विभाग को सौंप दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में बन रहा यह अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 85 प्रतिशत से अधिक तैयार हो चुका है। युद्धस्तर पर चल रहे निर्माण कार्य को अब अंतिम चरण में पहुँचाया जा रहा है। अगले दो महीनों में यह स्टेडियम पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद खेल विभाग इसे तकनीकी निरीक्षण के लिए एक विशेषज्ञ समिति को सौंपेगा। समिति निरीक्षण कर तय करेगी कि यहां किन स्तर के क्रिकेट मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं।

यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। दर्शकों के बैठने की विशाल क्षमता, खिलाड़ियों के लिए आधुनिक ड्रेसिंग रूम, प्रैक्टिस नेट, डिजिटल स्कोरबोर्ड, फ्लडलाइट्स, मीडिया सेंटर जैसी सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं अयोध्या के इस बहुआयामी विकास पर नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का भी बड़ा केंद्र बनाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तैयार हो जाने के बाद यहां बड़े-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन संभव होगा।

खेल प्रेमियों और क्रिकेट के दीवानों के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। जल्द ही दिन आएगा जब रामनगरी की धरती पर विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सितारे अपने बल्ले का जादू बिखेरेंगे और दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों खेल प्रेमी छक्के-चौकों की बारिश का आनंद लेंगे। इससे न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि अयोध्या की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।

रामनगरी का खेलों में यह नया अध्याय निश्चित रूप से अयोध्या के गौरव में चार चांद लगाएगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 24 Mar 2025 02:02 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ayodhya news cricket stadium yogi adityanath

Category: sports uttar pradesh

LATEST NEWS