UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

अयोध्या: राममंदिर को बम से उड़ाने की साजिश, एक आतंकी गिरफ्तार

अयोध्या: राममंदिर को बम से उड़ाने की साजिश, एक आतंकी गिरफ्तार

फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या के राम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

अयोध्या: अयोध्या में राममंदिर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। फरीदाबाद में एक संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राममंदिर को निशाना बनाने की साजिश का खुलासा किया है। इसके बाद से ही मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पिछले तीन-चार दिनों से राममंदिर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। बृहस्पतिवार रात को सुरक्षा बलों ने मंदिर के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को अपरिचित व्यक्तियों को न रोकने की हिदायत दी। इसके अलावा, लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने राममंदिर के आसपास के इलाकों में निरीक्षण किया और संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। कटरा, दुराही कुंआ, जैन मंदिर के पीछे और टेढ़ीबाजार जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि राममंदिर से सटे इलाकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। सभी कैमरे सही तरीके से काम कर रहे हैं और पूरा इलाका इनकी निगरानी में है। हालांकि, कुछ इलाकों में प्रकाश व्यवस्था की कमी पाई गई, जिसे दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

इसके अलावा, कई जगहों पर झाड़ियां उग आई हैं, जिन्हें साफ करने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा गया है। मंदिर के आसपास की दुकानों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है। दुकानदारों से भी सुरक्षा एजेंसियों ने सहयोग की अपील की है।

फरीदाबाद के मिल्कीपुर निवासी एक संदिग्ध आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद से ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बना दिया गया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि राममंदिर को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही थी। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, अपने घरों में किसी भी अपरिचित व्यक्ति को न रोकने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा बलों का कहना है कि लोगों का सहयोग ही इस तरह की साजिशों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इस घटनाक्रम के बाद अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरती जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि राममंदिर और उसके आसपास के इलाकों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 07 Mar 2025 09:01 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ayodhya ram mandir security alert suspect terrorist arrest

Category: uttar pradesh national news

LATEST NEWS