वाराणसी-रामनगर: स्कॉर्पियो की टक्कर से युवक ओवरब्रिज से गिरा, परिवार में मातम

प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर हंडिया के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, मृतक बिहार का रहने वाला था और वाराणसी में नौकरी करता था।

Mon, 10 Feb 2025 11:14:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: प्रयागराज - वाराणसी हाईवे पर हंडिया के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक युवक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के मूल निवासी अतुल पांडेय (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वाराणसी के रामनगर स्थित रामपुर वार्ड में किराए के मकान में रहकर सेल्समैन की नौकरी करता था।

मृतक के पिता चंद्रमोहन पांडेय ने बताया कि अतुल शनिवार की रात सात दोस्तों के साथ चार बाइकों पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए निकला था। पूरी टोली जब हंडिया के पास जगतपुर रेलवे ब्रिज पर पहुंची, तभी पीछे से तेज़ रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अतुल सीधे रेलवे ब्रिज से नीचे पटरियों पर जा गिरा, जिससे उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। उसके एक अन्य दोस्त को भी हल्की चोटें आई हैं, लेकिन बाकी दोस्त बाल-बाल बच गए।

घटना के तुरंत बाद, अतुल के दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए वाराणसी लाते वक्त ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

मृतक का शव जैसे ही घर पहुंचा, पूरे परिवार में मातम पसर गया। मां अन्नपूर्णा देवी और बहन दहाड़े मारकर रोने लगीं। पिता चंद्रमोहन पांडेय बेसुध हो गए। स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने परिवार को संभालने की कोशिश की, लेकिन घर में हर तरफ शोक का माहौल बना रहा। अतुल अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसकी असमय मृत्यु ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। गांव और मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई।

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। बताया जाता है कि प्रयागराज हाईवे पर तेज़ रफ्तार गाड़ियों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद, स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक निगरानी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

मृतक के पिता चंद्रमोहन पांडेय ने रामनगर थाना में अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्कॉर्पियो चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब प्रयागराज हाईवे पर तेज रफ्तार ने किसी की जान ली हो। बीते छह महीनों में इस हाईवे पर एक्सिडेंट के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसमे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं अब तक हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने समय रहते कड़े कदम नहीं उठाए, तो यह सड़क और भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा हो जाएगी।

वाराणसी: छात्रा से गैंगरेप के बाद एसीपी का एक्शन, आधी रात स्पा सेंटरों पर छापा, कई गिरफ्तार

अयोध्या में तेज रफ्तार डंपर का कहर, चार राहगीरों को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

वाराणसी: ATS ने 15 साल से फर्जी पहचान के साथ रह रहे, बांग्लादेशी नागरिक को सारनाथ से किया गिरफ्तार...

फ़िरोज़ाबाद: टेक्निकल ग्लास फैक्ट्री में धमाका, 60 कारखानों में गैस सप्लाई ठप, करोड़ों का नुकसान

वाराणसी: घरेलू हिंसा से तंग आकर महिला ने दो बच्चों संग ट्रेन से कटकर दी जान, मचा हड़कंप