वाराणसी: बरेका रास्ता बंदी को लेकर उत्तरी ककरमत्ता में हिंसक प्रदर्शन, आरपीएफ-ग्रामीणों के बीच झड़पें, कई घायल

वाराणसी के मंडुवाडीह में बरेका प्रशासन द्वारा मार्ग बंद करने पर ग्रामीणों ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में लिया।

Sun, 02 Mar 2025 18:20:25 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मंडुवाडीह क्षेत्र के उत्तरी ककरमत्ता में बनारस रेल कारखाना (बरेका) के प्रवेश मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीणों का शनिवार-रविवार को उग्र प्रदर्शन हिंसक हो गया। महिलाओं को आगे करके पथराव शुरू करने पर आरपीएफ और सिविल पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच पुलिस ने एक नामजद समेत ४५-५० अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

बरेका प्रशासन ने शनिवार को उत्तरी ककरमत्ता के उस रास्ते को बुलडोजर से १५ फीट गहरा गड्ढा खोदकर बंद कर दिया, जिससे ग्रामीण बरेका परिसर में प्रवेश करते थे। प्रशासन का दावा है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और परिसर में अवैध पार्किंग रोकने के लिए उठाया गया। गौरतलब है कि पीएम मोदी वाराणसी दौरे के दौरान बरेका परिसर में ही ठहरते हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने इस रास्ते को सुरक्षा जोखिम बताते हुए कई बार आपत्ति जताई थी।

रविवार को जब प्रशासन ने गड्ढे की जगह १५ फीट ऊंची दीवार बनाने शुरू की, तो दो दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष विरोध में उतर आए। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और आरपीएफ पर पथराव किया, जिससे कई जवान घायल हो गए। इसके बाद आरपीएफ ने गांव में घुसकर लाठीचार्ज किया और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें बिना सूचना के रास्ता बंद कर दिया गया, जबकि बरेका के पीआरओ राजेश कुमार ने कहा, अतिक्रमण हटाकर सुरक्षा के लिहाज से दीवार बनाई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, एसपीजी ने हाल ही में फिर इस रास्ते को लेकर चिंता जताई थी। बरेका प्रशासन के मुताबिक, परिसर के वर्कशॉप गेट के पास कार और बसों की अवैध पार्किंग से सुरक्षा खतरा पैदा हो रहा था। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता दशकों से इस्तेमाल हो रहा था और अचानक बंद करने से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं।

झड़पों के बाद उत्तरी ककरमत्ता में सिविल पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। निर्माणाधीन दीवार की सुरक्षा के लिए भी अलग से बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है, लेकिन विरोध के संभावित तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

आजमगढ़: टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, वाराणसी में तैनात आरक्षी सहित छह गिरफ्तार, नगदी बरामद

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने 6 लाख के 16 चोरी हुए मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे, लोगों में खुशी

लखनऊ: सत्येंद्र बारी ने पीजीआई पहुंचकर शिवम मिश्रा की माता जी का जाना हाल

बीएचयू टेंडर घोटाले में बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने आरोपी मनोज शाह को राहत देने से किया इनकार, याचिका भी खारिज

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर कसी कमर, दिए सख्त निर्देश