वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद

रामनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, आरोपी फुटकर में गांजा बेचता था।

Wed, 12 Feb 2025 21:19:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1 किलो 350 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, तस्कर राहगीरों को फुटकर में ऊंचे दामों पर गांजा बेचता था।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रेहान (23 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय तालिब, निवासी साहित्यनाका मोती मस्जिद, रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद उसे रामनगर इलाके में धरदेबंदी की गई। छानबीन के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि, पूछताछ में रेहान ने स्वीकार किया कि वह अज्ञात स्रोतों से बड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर स्थानीय युवाओं और राहगीरों को ऊंचे मुनाफे पर बेच रहा था। इसके अलावा, उसके खिलाफ थाना रामनगर में पहले से ही नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत एक मामला दर्ज है।

रामनगर पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा मुक्ति अभियान को और तेज किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सार्वजनिक स्थलों पर नशीले पदार्थों की बिकाई और खपत रोकने के लिए विशेष टीमें तैनात हैं।

अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उसके संपर्कों और आपूर्ति श्रृंखला का पता लगाने में जुटी है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

वाराणसी: BHU अस्पताल में डॉक्टरों ने किया कमाल, डेढ़ साल की बच्ची से निकाला एक किलो का ट्यूमर

चंदौली: चकिया/ चंद्रप्रभा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों में कोहराम

वाराणसी: चोलापुर में ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, रोहनिया में तेज रफ्तार वाहन ने वृद्धा को कुचला

मिर्जापुर: वेब सीरीज से प्रेरित होकर नाबालिगों ने की बोलेरो चालक की निर्मम हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में किया जनसंपर्क, योजनाओं से कराया अवगत